न्यूज अपडेट- धार में सड़क हादसे में ड्राइवर-क्लीनर की मौत; मुजफ्फरनगर में प्रेम प्रसंग में मामी-भांजे ने जहर खाया, दोनों की जान गई

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
न्यूज अपडेट- धार में सड़क हादसे में ड्राइवर-क्लीनर की मौत; मुजफ्फरनगर में प्रेम प्रसंग में मामी-भांजे ने जहर खाया, दोनों की जान गई

NEW DELHI/BHOPAL. धार जिले के धामनोद में नेशनल हाईवे पर गणपति घाट में इंदौर से मुंबई की जा रहे ट्रॉले का ब्रेक फेल हो गया। इसके चलते ट्रॉले डिवाइडर तोड़कर दूसरी लाइन में घुसकर दो वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद तीनों वाहनों में आग लग गई। धामनोद थाना प्रभारी राजकुमार यादव के मुताबिक, 2 लोगों की मौत और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया है। आसपास से फायर ब्रिगेड बुलाई गईं। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। गणपति घाट में दुर्घटनाएं होती रहती है।



publive-image



यूपी में प्रेम प्रसंग में मामी-भांजे ने खाया जहर



उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित बुढ़ाना के गांव में रिश्ते की मामी और उसके भांजे ने 15 मिनट के अंतराल पर जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग बताया गया है, जिसका परिजन विरोध कर रहे थे। दोनों को कई बार समझाने की कोशिश भी किया गया, लेकिन वह नहीं माने। चरथावल थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक क्षेत्र के गांव में होली पर अपने मामा की ससुराल आया हुआ था। त्योहार के बाद भी वह अपने घर नहीं लौटा। 10 मार्च को पहले युवक ने घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन उसके लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। कुछ देर बाद ही उसके मामा की साली ने भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। दिनभर दोनों का इलाज चलता रहा। देर शाम दोनों की मौत हो गई। दोनों शादी की जिद पर अड़े थे, जबकि परिजन दोनों को समझा रहे थे। नायब तहसीलदार बुढ़ाना बृजेश सिंह, कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली। दोनों के परिजन ने किसी भी कार्रवाई से इनकार कर दिया।



खबरें अपडेट हो रही हैं...


न्यूज ब्रीफ न्यूज अपडेट्स बड़े एक्सीडेंट्स एमपी भारत में राजनीतिक खबरें भारत की मुख्य घटनाएं News in brief News Updates Big Accidents Political News MP India Main Incidents in India
Advertisment