NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. आगरा के कुंडोल इलाके में 11 मई को तेज रफ्तार कार ने स्कूल जा रहे बच्चों को रौंद दिया, जिसमें तीन बच्चों की मौके पर मौत की सूचना है। दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, डौकी के गांव बास महापत में बच्चे सड़क किनारे खड़े होकर स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे, तभी फतेहाबाद रोड की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने 5 बच्चों को रौंद दिया। कुछ बच्चों ने सड़क किनारे भागकर जान बचाई। घटना के बाद कार ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस को घटना की जानकारी कुछ बच्चों ने दी। ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने फतेहाबाद मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा किया।
महाराष्ट्र के एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल से ईडी करेगी पूछताछ
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। शरद पवार के करीबी जयंत पाटिल को ईडी ने शुक्रवार (12 मई) को पेश होने को कहा है। पाटिल से आईएल एंड एफएस मामले में पूछताछ होनी है। इससे पहले आईएल एंड एफएस से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में कोहिनूर कंस्ट्रक्शन को दिए गए कर्ज के मामले में ईडी ने राज ठाकरे से भी पूछताछ की थी। ईडी, इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशिशयल सर्विसेज (आईएल एंड एफएस) से जुड़ी कथित अनियमितताओं को लेकर एक जांच कर रहा है। यह जांच आईएल एंड एफएस समूह की कोहिनूर सीटीएनएल में इक्विटी निवेश से संबंधित है। कोहिनूर सीटीएनएल दादर में कोहिनूर स्क्वेयर टॉवर बना रहा है।
भोपाल के पूर्व विधायक का निधन
बीजेपी के पूर्व विधायक और समाजसेवी रमेश शर्मा गुट्टू भैया का 10 मई देर रात हार्ट अटैक से निधन। वे देर रात एक शादी से घर लौटे थे। रात 2 बजे बेचैनी हुई और कुछ देर में ही उनका निधन हो गया।
खबरें अपडेट हो रही हैं...