NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से वापस सड़क के रास्ते प्रयागराज ला रही है। इस बार भी अतीक अहमद को उसी रूट से साबरमती जेल से राजस्थान के उदयपुर, मध्य प्रदेश के शिवपुरी होते हुए झांसी के रास्ते प्रयागराज लाया जा रहा है। अतीक जब राजस्थान के बूंदी में रोका गया तो वह वैन से नीचे उतरा। इसके बाद जब वह वैन में बैठा हुआ तो उसने मीडिया से बात की। कहा- परिवार पूरी तरह बर्बाद हो चुका है। माफियागिरी तो पहले ही खत्म हो गई थी। उमेश पाल की हत्या हम कैसे कर सकते हैं, हम तो जेल में बंद थे। शिवपुरी पहुंचने पर अतीक अहमद ने मीडिया ने कहा, 'आप लोगों का शुक्रिया, आप लोगों की वजह से हिफाजत है।' मीडिया ने अतीक से सवाल किया कि कल तक तो आप दबंगई कर रहे थे तो डर नहीं लग रहा था, आप पर 100 से ज्यादा केस दर्ज है, अब क्यों डर रहे हो?' इस पर कुछ देर चुप रहकर वह बोला, 'हमारे परिवार को मिट्टी में मिला दिया, अब तो खाली रगड़ा ही जा रहा है।'
राहुल के साथ भारत जोड़ो यात्रा दिखे कांग्रेस नेता सट्टेबाजी में अरेस्ट
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ दिखाई दिए उदयपुर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष हिमांशु चौधरी को सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया गया है। हिमांशु उदयपुर से करीब 500 किलोमीटर दूर क्रिकेट में सट्टेबाजी का धंधा चला रहा था। हिमांशु के अलावा झुंझुनू पुलिस ने 6 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। झुंझुनू पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वो सभी उदयपुर और भीलवाड़ा जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से सट्टेबाजी की आधुनिक मशीनों और लाखों रुपए के हिसाब-किताब की डायरी भी जब्त की है। झुंझुनू कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि रीको एरिया में प्रकाश मान के घर पर सट्टे का गोरखधंधा किया जा रहा था। यहां आईपीएल के लखनऊ और बेंगलुरू के बीच मैच में सट्टेबाजी हो रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उदयपुर यूथ कांग्रेस का जिलाध्यक्ष हिमांशु चौधरी और उसके 6 साथियों को गिरफ्तार किया।
दिल्ली के स्कूल में बम की सूचना
दिल्ली में 12 अप्रैल को बम होने की खबर मिलने के बाद स्कूल को खाली करा दिया गया। मौके पर बम स्क्वॉड पहुंचा। दिल्ली पुलिस ने बताया कि डिफेंस कॉलोनी के पास सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
खबरें अपडेट हो रही हैं...