NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवान काली पट्टी बांधे नजर आए। गुरुवार (11 मई) को पहलवानों ने काला दिन बताया। बजरंग पुनिया ने आरोप लगाया है कि उनके फोन नंबर ट्रैक किए जा रहे हैं। पहलवान 23 अप्रैल से प्रदर्शन कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई ना होने के विरोध में पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक के साथ-साथ सत्यव्रत कादियान और जितेंद्र ने अपने माथे पर काली पट्टी बांधी, जबकि कुछ समर्थक अपनी बांह पर ये पट्टी बांधे नजर आए। ये लोग पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पहलवानों ने एक नाबालिग समेत कई महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है। पुनिया ने कहा, “हमें अपनी जीत का पूरा भरोसा है, क्योंकि हमारी लड़ाई में पूरा देश हमारे साथ है। हर दिन हमारा विरोध प्रदर्शन जोर पकड़ रहा है और हम तब तक लड़ते रहेंगे, जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता।
मनीष सिसोदिया की बढ़ी न्यायिक हिरासत
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें अभी कम होती दिखाई दे रही हैं। दरअसल सीबीआई मामले में सुनवाई के दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 2 जून तक के लिए बढ़ा दी गई है। मनीष सिसोदिया को कथित शराब घोटाला मामले में न्यायिक हिरासत में लिया गया था। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच लगातार चल रहे विवाद को लेकर एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी सिसोदिया ने प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा, 'मोदी जी संविधान को मानें।
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में 13वें स्थान पर मप्र
सीबीएसई ने शुक्रवार 12 मई को 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। इस बार ओवर ऑल 10वीं का रिजल्ट 93.12% फीसदी व 12वीं का 87.33 फीसदी रिजल्ट रहा। इस बार 12वीं कक्षा के रिजल्ट में मप्र, देश के 13वें नंबर पर आया। मप्र के 83.54 फीसदी स्टूडेंटस पास हुए। 12वीं के रिजल्ट में इस बार परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी। लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 90.68 परसेंट रहा। जबकि लड़के 84.67 फीसदी पास हुए। इस बार 10वीं में 21,86,940 स्टूडेंटस ने रजिस्ट्रेशन कराया था। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 में कुल 93.12 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 12वीं की तरह 10वीं में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25 और लड़कों का पास प्रतिशत 92.27 फीसदी रहा है। वहीं ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 90.00 रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 1.98% ज्यादा रहा है।
खबरें अपडेट हो रही हैं...