NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विनायक दामोदर सावरकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए सावरकर के पोते ने पुणे में आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया है। सावरकर के पोते सात्यकि ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, 'बस,अब बहुत हो गया।' उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी पिछले महीने इंग्लैंड गए थे। वहां उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि वीर सावरकर ने अपनी एक किताब में लिखा है कि उन्होंने अपने 5-6 दोस्तों के साथ एक मुसलमान को पीटा और उस झगड़े का लुत्फ लिया। यह बयान सावरकर का अपमान है। हम राहुल गांधी और उनके समर्थकों से तथाकथित पेंशन और याचिका पर काफी बातें सुनते रहे हैं। असल में वो गुजारा भत्ता और दया याचिका थी। हमने अदालत का रुख किया है। इससे पहले, आरएसएस के एक कार्यकर्ता ने राहुल के जनवरी में दिए गए एक बयान के आधार पर उन पर संघ को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए हरिद्वार में एफआईआर दर्ज कराई थी। उस शिकायत में गांधी के उस बयान को आधार बनाया गया है, जिसमें राहुल गांधी ने आरएसएस को 21वीं सदी का कौरव बताया था।
#WATCH | Satyaki Savarkar, the grandson of one of the brothers of Vinayak Savarkar files a criminal defamation complaint against Rahul Gandhi.
He says, "Rahul Gandhi went to England last month & in one of the gatherings commented that Veer Savarkar wrote in his book that he,… pic.twitter.com/X4tQkvTyGH
— ANI (@ANI) April 12, 2023
एक्ट्रेस उत्तरा बावकर का निधन
मशहूर अभिनेत्री और थिएटर आर्टिस्ट उत्तरा बावकर (79) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। बावकर ने पुणे के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उत्तरा बावकर दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पासआउट थीं। बावकर ने ‘मुख्यमंत्री’ में पद्मावती, ‘मेना गुर्जरी’ में मेना, शेक्सपियर के ‘ओथेलो’ में डेसडेमोना और नाटककार गिरीश कर्नाड के नाटक ‘तुगलक’ में मां की भूमिका निभाई थी। वह गोविंद निहलानी की फिल्म तमस में अपनी भूमिका के बाद सुर्खियों में आई थीं। वे उड़ान, अंतराल, रिश्ते, कोरा कागज, नजराना, जस्सी जैसी कोई नहीं जैसे कई सीरियल्स में भी नजर आई थीं। बावकर को हिंदी रंगमंच में योगदान देने के लिए 1984 में संगीत नाटक अकादमी से नवाजा गया था। मृणाल सेन की फिल्म ‘एक दिन अचानक’ के लिए उन्हें 1988 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे को कोरोना
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया कोरोना की चपेट में आ गए। दो दिन से खांसी और जुकाम से परेशान आर्यमन ने बुधवार, 12 अप्रैल को कोविड टेस्ट कराया था। देर रात उनकी रिपोर्ट आई, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद से ही आर्यमन जय विलास पैलेस में ही में आइसोलेट हो गए। डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। आर्यमन के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने की है।
पंजाब में बड़ा हादसा
पंजाब में 12 अप्रैल को देर रात करीब डेढ़ बजे एक बड़ा हादसा हो गया। गुरु रविदास के पवित्र स्थान श्री खुरालगढ़ साहिब में वैशाखी मनाने पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में 7 की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, वैसाखी के मौके पर संगत श्री खुरालगढ़ साहिब से चरणछोह गंगा पैदल दर्शन करने जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने श्रद्धालुओं को कुचल दिया। 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया।
खबर अपडेट हो रही है...