न्यूज अपडेट- इंदौर के बंबई बाजार में दुकानदार ने निकाले हथियार, महिला ग्राहक से मारपीट, हिंदू संगठन थाने पर हुए जमा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
न्यूज अपडेट- इंदौर के बंबई बाजार में दुकानदार ने निकाले हथियार, महिला ग्राहक से मारपीट, हिंदू संगठन थाने पर हुए जमा

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर के बंबई बाजार में दो दुकानदारों के बीच पहले विवाद हुआ और फिर दुकानदार ने वहां आए महिला ग्राहकों के साथ मारपीट कर दी। दुकानदार ने इस दौरान हथियार निकाल लिए, कुछ ही देर में पूरे एरिया में तनाव फैल गया और भगदड़ मच गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद पहले बीजेपी नगर उपाध्यक्ष एकलव्य गौड़ और फिर बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय भी सराफा थाने पहुंच गए। इस दौरान थाने पर भारी भीड़ जमा हो गई और जमकर नारेबाजी हुई। सभी लोगों ने दुकानदार पर केस दर्ज करने की मांग की है। मौके पर विवाद जारी था। फरियादी दीपिका वर्मा के पति सचिन वर्मा ने कहा कि मेरे परिवार के लोग खरीदी करने गए थे, यहां विशेष वर्ग के एक युवक को मेरे बच्चे का पैर लग गया था, इस दौरान युवक विवाद करने लगे और मारपीट की और गालियां दी। बाद में हथियार भी निकाल लिए। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान तीन-चार लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने शिकायत ले ली है।



NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण संगप्पा सावदी कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने हाल ही में बीजेपी से किनारा किया था। वहीं, कर्नाटक के पूर्व एमएलसी और कांग्रेस नेता रघु आचार्य ने जनता दल (सेक्युलर) का दामन थाम लिया है। उन्होंने एचडी कुमारस्वामी की मौजूदगी में जेडीएस में शामिल हुए। पहले बात करते हैं लक्ष्मण संगप्पा की

जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मण संगप्पा बेलगाम से बेंगलुरु पहुंचे। उनके लिए एक विमान बुक किया गया था। यह बुकिंग कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर की गई थी। बेंगलुरु पहुंचते ही उन्होंने डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात की।



कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि मेरी लक्ष्मण सावदी के साथ बहुत लंबी बैठक हुई। वे बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी में आ गए। कोई शर्त नहीं है, वे बहुत वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें लगता है कि उन्हें बीजेपी में अपमानित किया गया है और ऐसे नेता को कांग्रेस पार्टी में लेना हमारा कर्तव्य है। कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि सावदी ने एक ही शर्त रखी है कि उनके साथ उचित व्यवहार हो। सावदी को अथानी का टिकट दिया जाएगा, वे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे और मुझे उम्मीद है कि वे जीत कर आएंगे। 



एनसीपी और कांग्रेस के कुछ विधायक संपर्क में- देवेंद्र फडणवीस



महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि एनसीपी और कांग्रेस के कुछ विधायक बीजेपी में शामिल होने के लिए हमारे संपर्क में हैं। सही समय आने पर वे पार्टी में शामिल हो जाएंगे। फडणवीस ने ये भी कहा, 'मुझे लगता है कि विपक्षी दलों में किसी मुद्दे पर एक राय नहीं है। विपक्ष द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को शरद पवार ने खारिज कर दिया है। विपक्ष गलत मुद्दों पर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है। हर चीज का एक समय होता है। राजनीति में कुछ लोग आपके साथ होते हैं तो कुछ आपके खिलाफ, लेकिन कुछ मुद्दे सिद्धांतों पर आधारित होते हैं। इसलिए हर बात कहने का एक सही समय होता है। आपकी किसी के साथ नहीं बनती, इसलिए आप बार-बार ऐसी बातें नहीं कह सकते, जो उन्हें असहज महसूस कराती हों।'



राजस्थान में हादसे में 3 की मौत



राजस्थान के सिरोही जिले के पालडी एम थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। घायलों को सिरोही के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ घायलों को शिवगंज जिला अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया है। मौके पर पहुंची ने घटना की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक, ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार श्रद्धालु गौतम ऋषि मेले में जा रहे थे। इस दौरान अंदौर के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे में एक महिला के साथ ही दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई। 



खबरें अपडेट हो रही हैं...  


Main Incidents in India Political News MP India Big Accidents News Updates News in brief भारत की मुख्य घटनाएं एमपी भारत में राजनीतिक खबरें बड़े एक्सीडेंट्स न्यूज अपडेट्स न्यूज ब्रीफ