NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. महाराष्ट्र में रायगढ़ के खोपोली इलाके में 14 अप्रैल देर रात को एक बस खाई में गिर गई। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, 25 लोग घायल हैं। बस में 40 यात्री सवार थे। हादसा खंडाला और खोपोली के बीच पुराने नेशनल हाईवे पर शिंगरोबा घाट से उतरते समय हुआ। पुलिस के मुताबिक, हादसे की खबर मिलते ही बोर घाट पुलिस, खोपोली पुलिस और स्थानीय लोग दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए सामने आए। सभी घायलों को इलाज के लिए खोपोली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जापान में पीएम की सभा में ब्लास्ट, बाल-बाल बचे
जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा पर जानलेवा हमले की खबरें हैं। बताया गया है कि वाकायामा शहर में भाषण के दौरान उन पर एक व्यक्ति ने पाइप बम फेंक दिया था। हालांकि, जब तक यह बम फटता, पीएम किशिदा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जानकारी के मुताबिक, जहां किशिदा का भाषण होना था, वहां से उन्हें निकाले जाने के ठीक बाद ही बड़ा धमाका सुना गया। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम किशिदा का भाषण सुनने आए लोगों को इस घटना के बाद इधर-उधर भागते देखा जा सकता है। इस दौरान पुलिसवालों को भी एक व्यक्ति को जमीन पर गिराकर उस पर काबू पाते भी देखा गया। घटना में पीएम को कोई चोट नहीं आई। वे एक कार्यक्रम में अपनी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में भाषण देने आए थे।
खबरें अपडेट हो रही हैं...