न्यूज अपडेट- मोदी को धमकी देने के मामले में MP से 2 और युवक अरेस्ट, छत्तीसगढ़ में ईंट भट्ठे पर सोए 5 लोगों की मौत

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
न्यूज अपडेट- मोदी को धमकी देने के मामले में MP से 2 और युवक अरेस्ट, छत्तीसगढ़ में ईंट भट्ठे पर सोए 5 लोगों की मौत

NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देने के मामले में गुजरात पुलिस ने मध्यप्रदेश से दो और युवकों को गिरफ्तार किया है। गुजरात पुलिस ने देर रात छतरपुर में छापेमारी की। यहां से दो लोगों को पकड़ा गया है। 10 मार्च को भी मध्यप्रदेश के सतना और रीवा से भी दो लोगों को पकड़ा गया था।



9 फरवरी को अहमदाबाद में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का मैच था। इसमें PM मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानिया भी शामिल हुए थे। इस मैच में खलल डालने की धमकी मिली थी। खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की आवाज में रिकॉर्डेड मैसेज भेजे गए थे। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के ट्विटर हैंडल भी इस्तेमाल में लाए जाने की खबर है।



रीवा में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने 10 मार्च की रात छापेमारी की थी। यहां टॉवर वाली गली में पकड़े गए दो लोग किराए से कमरा लिए थे। क्राइम ब्रांच ने मकान मालिक से पूछताछ की थी। पूछा कि सतना निवासी राहुल द्विवेदी और नरेंद्र कुशवाहा को जानते हो। मकान मालिक ने बताया कि दो किराएदार हैं। नाम-पता नहीं मालूम। लाइट फिटिंग और प्लंबर का काम करते हैं। महीने में दो-चार बार आते हैं। काफी दिन से नहीं आए। जिस रूम में दोनों रहते थे, टीम उसका गेट तोड़कर अंदर दाखिल हुई। कमरे से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिली। यह डिवाइस कॉल सेंटर की तरह मोबाइल फोन की बातचीत और मैसेज को एक्सचेंज करती है। टीम ने सतना से नरेंद्र कुशवाहा और रीवा से राहुल कुमार द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया।



छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा



छत्तीसगढ़ के महासमुंद से दर्दनाक घटना सामने आई है। जिले के गढ़फुलझर गांव 14 मार्च की रात ईंट भट्ठे में ईंटों को पकाने के लिए आग लगाकर अपनी थकान मिटाने के लिए भट्ठे के ऊपर ही सो गए 6 मजदूरों में से 5 की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। गढ़फुलझर गांव में कुंज बिहारी पांड़े का ईंट का भट्ठा है। वे ईंट बनवाकर उसे पकाने के लिए ठेके पर दिए थे। 6 मजदूर गंगा राम बिसी (55), दशरथ बिसी (30), सोना चंद भोई (40), वरुण बरिहा (24), जनक राम बरिहा (35) और मनोहर बिसी (30) काम कर रहे थे। रात 12 बजे तक ईंट भट्ठे में काम चल रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि सभी मजदूर काम का थकान मिटाने शराब पीकर भट्ठे के ऊपर लेट गए। इस दौरान ईंट भटेठा से निकलने वाले धुएं से दम घुटने से मौत हुई होगी। मृतकों में तीन लोग एक ही परिवार के हैं, जिनमें से दो भाई हैं। 



ग्वालियर में साइबर अपराधियों पर कार्रवाई



ग्वालियर में मोबाइल और सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करने वाले साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संदिग्ध लोगों की 543 और सिम ब्लॉक करवा दीं। साथ ही मामले में ढील बरतने वाली एक टेलीकॉम कम्पनी पर एक लाख 85 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। ग्वालियर के साइबर एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि साइबर पुलिस के एडिशनल डीजी योगेश देशमुख के पास एक शिकायत पहुंची थी कि 2020 में फेसबुक पर कार बेचने का फर्जी विज्ञापन देकर एक लाख 75 हजार रुपए की ठगी की गई। जांच में पता चला कि अज्ञात ठगों द्वारा इस धनराशि को निकालने के लिए शिवपुरी और गुना जिले के फर्जी पेटीएम खातों का उपयोग किया गया है। मुख्यालय ने इस मामले की  विस्तृत जांच का काम एसपी अग्रवाल और  निरीक्षक दिनेश गुप्ता और उप निरीक्षक अनिल शर्मा को सौंपा। इसके बाद इस मामले में फर्जी सिम कार्ड जारी करने और फर्जी पेटीएम खाते बनाने के आरोप में 8 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 



खबरें अपडेट हो रही हैं...


न्यूज ब्रीफ न्यूज अपडेट्स बड़े एक्सीडेंट्स एमपी भारत में राजनीतिक खबरें भारत की मुख्य घटनाएं News in brief News Updates Big Accidents Political News MP India Main Incidents in India
Advertisment