अपडेट्स- तिहाड़ में सत्येंद्र जैन की सेल में 2 कैदियों के ट्रांसफर पर जेल अधीक्षक को नोटिस, तमिलनाडु में जहरीली शराब से 10 की मौत

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अपडेट्स- तिहाड़ में सत्येंद्र जैन की सेल में 2 कैदियों के ट्रांसफर पर जेल अधीक्षक को नोटिस, तमिलनाडु में जहरीली शराब से 10 की मौत

NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में हाई सिक्योरिटी तिहाड़ जेल में बंद हैं। तिहाड़ में बंद सत्येंद्र जैन की सेल में जेल सुपरिंटेंडेंट ने दो कैदियों का ट्रांसफर कर दिया था। इसे लेकर सत्येंद्र जैन की सुरक्षा पर सवाल उठे तो तिहाड़ जेल प्रशासन एक्शन में आया। तिहाड़ जेल प्रशासन ने इस मामले में अब जेल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने 11 मई के दिन जेल सुपरिंटेंडेंट को एक आवेदन दिया था। इसमें सत्येंद्र जैन ने काफी अकेलापन महसूस करने की बात कही थी। ये भी कहा था कि मेरे साथ कम से कम दो से तीन कैदियों को रखा जाए। सत्येंद्र जैन ने ये भी कहा था कि मनोचिकित्सक ने अकेला नहीं रहने की सलाह दी है। सत्येंद्र जैन ने अपने आवदेन में मनोचिकित्सक की ओर से सामाजिक दायरा बढ़ाने की सलाह का भी उल्लेख किया था। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री के इस आवेदन पर तिहाड़ जेल की जेल नंबर सात के अधीक्षक ने उनकी सेल में दो कैदियों का ट्रांसफर भी कर दिया था। जेल अधीक्षक के इसी फैसले को लेकर सवाल उठने लगे थे।



तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 10 की मौत



तमिलनाडु के विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 3 महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने 14 मई को बताया कि विल्लुपुरम जिले के मरक्कनम के पास 6 लोगों की रविवार को मौत हो गई। चेंगलपट्टू जिले के मदुरंथगम में 12 मई को 2 लोगों की मौत हो गई और 14 मई को एक दंपति की मौत हो गई, इन सभी चारों की मौत जहरीली शराब के सेवन से हुई है। 20 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, उनकी हालत बेहतर बताई जा रही है। एक आरोपी अमरन को गिरफ्तार कर लिया गया है और नकली शराब जब्त की गई है।



उत्तर प्रदेश में एक्सीडेंट



उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात दड़ौली गांव में हुई। पुलिस ने 14 मई को बताया कि मरने वालों में एक नाबालिग लड़का भी शामिल था। परिवार के कुछ सदस्य घर के सामने बैठे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी और पलट गई। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि कार की स्पीड तेज थी और अचानक अनियंत्रित हो गई, जिसके बाद लोगों को चपेट में ले लिया। 



खबरें अपडेट हो रही हैं...


Main Incidents in India Political News MP India Big Accidents News Updates News in brief भारत की मुख्य घटनाएं एमपी भारत में राजनीतिक खबरें बड़े एक्सीडेंट्स न्यूज अपडेट्स न्यूज ब्रीफ