न्यूज अपडेट- गुजरात में सड़क हादसे में 7 की मौत, नेपाल सांसद और मां LPG धमाके में घायल, UP में 2 मालगाड़ी टकराई, 4 जख्मी

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
न्यूज अपडेट- गुजरात में सड़क हादसे में 7 की मौत, नेपाल सांसद और मां LPG धमाके में घायल, UP में 2 मालगाड़ी टकराई, 4 जख्मी

NEW DELHI/BHOPAL. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास 16 फरवरी को हादसा हो गया, लेकिन ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। सुबह दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं, चारों ही ड्राइवर हैं। सभी की हालत अब स्थिर बताई जा है। वहीं, एक मालगाड़ी के करीब 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद लखनऊ-वाराणसी और अयोध्या-प्रयागराज रेलवे ट्रैक बाधित हुआ है।



publive-image



गुजरात में सड़क हादसा



गुजरात के पाटण में 16 फरवरी को बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां के वराही में एक जीप, ट्रक में घुस गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है।



नेपाल के सांसद और उनकी मां एलपीजी धमाके में घायल



नेपाल के सांसद चंद्र भंडारी एलपीजी गैस लीक से हुए विस्फोट में बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। इस विस्फोट में चंद्र भंडारी 25% और उनकी मां करीब 80% जलने से घायल हुई हैं। कीर्तिपुर अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि उनकी हालत अच्छी नहीं है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए देश से बाहर किसी विशेषज्ञ अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ेगा। घटना 15 फरवरी रात करीब 10 बजे की बुद्धनगर स्थित सांसद निवास की है। फिलहाल कीर्तिपुर स्थित बर्न अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है। चंद्र भंडारी बीते दिनों हुए आम चुनाव में गुलमी संसदीय सीट से सांसद चुने गए थे। 



दिग्विजय का कल से मप्र में विधानसभा क्षेत्रों का दौरा



मध्य प्रदेश में कांग्रेस को सत्ता दिलाने के लिए दिग्विजय सिंह एक बार फिर मैदान में उतरने वाले हैं। दिग्विजय 17 फरवरी को विधानसभा क्षेत्रों के सघन दौरे करेंगे। फर्स्ट फेज में 17 फरवरी को भोपाल जिले के बैरसिया और गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इसमें वे मंडलम व सेक्टर के कार्यकर्ताओं से वन टू वन बातचीत करेंगे। वे बैठक के द्वितीय सत्र में बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, एनएसयूआई एवं अन्य समस्त मोर्चा पदाधिकारी गणों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। 2018 में भी दिग्विजय ने कांग्रेस के समन्वयक की भूमिका निभाई थी। दिग्विजय ने नाराज और घर बैठे नेताओं को मनाया था। सरकार बनने में दिग्विजय का यही फैक्टर कारगर रहा था।



प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होंगे शिवराज



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम जाएंगे। वह यहां शुरू हो रहे रूद्राक्ष महोत्सव महाकुंभ में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भोपाल एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से दोपहर 3 बजे सीहोर के लिए रवाना होंगे। वह सीहोर में करीब 1 घंटे रुकेंगे।



खबरें अपडेट हो रही हैं...


Main Incidents in India Political News MP India Big Accidents News Updates News in brief भारत की मुख्य घटनाएं एमपी भारत में राजनीतिक खबरें बड़े एक्सीडेंट्स न्यूज अपडेट्स न्यूज ब्रीफ