अपडेट्स- BJP सांसद सत्यपाल सिंह बोले- कमल को वोट दो, नहीं तो लक्ष्मी जी नाराज हो जाएंगी; अब तमिलनाडु ने भी CBI की एंट्री रोकी

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
अपडेट्स- BJP सांसद सत्यपाल सिंह बोले- कमल को वोट दो, नहीं तो लक्ष्मी जी नाराज हो जाएंगी; अब तमिलनाडु ने भी CBI की एंट्री रोकी

NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. यूपी के बागपत से बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने कमल के फूल पर वोट देने की अपील की है। सत्यपाल सिंह ने कहा कि कमल को वोट दो, वरना लक्ष्मी देवी नाराज हो जाएंगी। शास्त्रों में लिखा है कि लक्ष्मी का आसन कमल है, जिसको घर में लक्ष्मी चाहिए तो घरों में कमल रखना ही होगा। उन्होंने कहा कि कमल को वोट देना ही होगा और कमल का बटन दबाना ही होगा। जो कमल के साथ नहीं, उनसे लक्ष्मी नाराज हो जाएंगी। लक्ष्मी को ना गाड़ी चाहिए, ना कार चाहिए और ना ही साइकिल। लक्ष्मी को सिर्फ कमल चाहिए। बागपत सांसद बड़ौंत में लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। 



अब तमिलनाडु में भी सीबीआई को एंट्री नहीं



केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) की तमिलनाडु में भी एंट्री बैन हो गई है। तमिलनाडु से पहले ही बंगाल और बिहार जैसे कई राज्य सीबीआई की एंट्री अपने यहां बैन कर चुके हैं। तमिलनाडु की स्टालिन सरकार ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है, जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक्साइज मंत्री सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार किया था। ईडी ने बालाजी को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया है। तमिलनाडु के गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में लिखा है कि सरकार ने दिल्ली स्पेशल पुलिस एस्टैब्लिशमेंट एक्ट, 1946 के तहत अब सीबीआई को राज्य में किसी भी मामले की जांच करने से पहले सरकार से अनुमति लेनी होगी। तमिलनाडु 10वां राज्य है, जहां सीबीआई की एंट्री बैन हो चुकी है। इससे पहले झारखंड, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, मेघालय, छत्तीसगढ़, केरल, मिजोरम और राजस्थान सीबीआई की एंट्री रोक चुके हैं।



जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर



जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के जुमागुंड इलाके में सिक्योरिटी फोर्सेस के साथ एनकाउंटर में के दौरान पांच आतंकी मारे गए। सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी जारी है। मौके पर बड़ा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार घटनास्थल से हथियार बरामद किए गए हैं। अफसरों के अनुसार, 16 जून (शुक्रवार) सुबह इलाके में आतंकियों के एक दल के सक्रिय होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस और सेना की संयुक्त टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। जब सुरक्षाबल एक ठिकाने की तरफ बढ़े तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में 5 आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।  



खबरें अपडेट हो रही हैं...


Main Incidents in India Political News MP India Big Accidents News Updates News in brief भारत की मुख्य घटनाएं एमपी भारत में राजनीतिक खबरें बड़े एक्सीडेंट्स न्यूज अपडेट्स न्यूज ब्रीफ