न्यूज अपडेट्स- सरकार कश्मीर में LoC तक पहुंचाएगी ट्रेन; केरल स्टोरी पर J&K में विवाद; इंदौर HC बेंच की NVDA अफसरों पर सख्त टिप्पणी

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
न्यूज अपडेट्स- सरकार कश्मीर में LoC तक पहुंचाएगी ट्रेन; केरल स्टोरी पर J&K में विवाद; इंदौर HC बेंच की NVDA अफसरों पर सख्त टिप्पणी

NEW DELHI/BHOPAL/CHHATTISGARH. मोदी सरकार जल्द बड़ा कदम उठाने जा रही है। उत्तर रेलवे जल्द ही कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल यानी नियंत्रण रेखा (एलओसी) तक ट्रेन पहुंचाने का काम कर रहा है। 50 किलोमीटर लंबे बारामूला-उरी तक रेलवे लाइन बिछाने का काम जल्द शुरू होने वाला है। रेलवे, पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब ट्रेन नेटवर्क ले जाएगा। ऐसा होने से ना सिर्फ सैन्य मजबूती मिलेगी, स्थानीय लोगों को भी यात्रा में मदद मिलेगी। इससे अग्रिम क्षेत्रों में सामानों और जरूरी रसद की आपूर्ति आसान हो जाएगी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, रेलवे ने इस मेगा प्रोजेक्ट पर काम शुरू भी कर दिया है। पहले चरण के तहत टेंडर मंगाए गए हैं। उत्तर रेलवे के साथ-साथ केंद्र सरकार जल्द परियोजना को पूरा करना चाहती है। 



इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने के बाद, उरी का सीमावर्ती क्षेत्र देश में रेलवे नेटवर्क से जुड़ जाएगा। इससे ना केवल स्थानीय लोगों को बल्कि सेना के जवानों को भी मदद मिलेगी, जो उरी में एलओसी पर तैनात हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, उत्तर रेलवे बारामूला-उरी लाइन के लिए अंतिम स्थान सर्वेक्षण (एफएलएस) शुरू करने पर विचार कर रहा है और इसके लिए मंत्रालय द्वारा प्रस्ताव भेजा जा चुका है। सूत्रों ने कहा, "एरियल सर्वे और डिफरेंशियल ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (डीजीपीएस) और डीईएम के निर्माण जैसी आधुनिक सर्वेक्षण तकनीकों का उपयोग करके रेलवे लाइन/सड़क के सर्वेक्षण के लिए टेंडर बुलाए गए हैं। 



हाई कोर्ट बेंच की एनवीडीए के अधिकारियों पर सख्त टिप्पणी, अधिकारियों की व्यक्तिगत पेशी लगाई



नर्मदा घाटी परियोजना (NVDA) के चतुर्थ श्रेणी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी ओमप्रकाश एवं बाथूसिंह के द्वारा हाई कोर्ट की इंदौर बेंच में अवमानना याचिका दायर की गई। इन्हें अभी तक वेतनमान एरियर का भुगातन नहीं किया गया। सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट जस्टिस ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि यह गरीब वर्ग के कर्मचारी है, इसलिए इन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा। यह 30 साल से ज्यादा वक्त से वरिष्ठों की दया पर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने 18 मई को एसएन मिश्रा वाइस चेयरमैन NVDA और वर्षा सोलंकी (उपसचिव, NVDA, भोपाल) को कोर्ट में उपस्थित रहने के और स्पष्टीकरण देने के भी लिए भी आदेशित किए। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता मनीष यादव ने बताया कि तीन साल से दायर अवमानना याचिका होने के बाद भी याचिकाकर्ता समेत 69 कर्मचारियों को 5वे 6वें वेतनमान एरियर समेत भुगतान नहीं किया गया। नही याचिका 2020 से लंबित है , जबकि सरकार डबल बेंच सुप्रीम कोर्ट तक से हार चुकी बावजूद इसके आज तक इनका भुगतान नहीं हुआ।



केरल स्टोरी पर J&K में विवाद



'द केरल स्टोरी' फिल्म को लेकर अब जम्मू और कश्मीर में मेडिकल छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इसके बाद 5 मेडिकल छात्र घायल हो गए। इसे लेकर मेडिकल के छात्रों ने प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इसी के साथ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि केंद्र सरकार हिंसा भड़काने वाली फिल्मों को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अनुरोध किया है कि मामले में संज्ञान लें और दोषियों को सजा दिलाएं। वहीं, घटना के बाद एसएसपी ने भी मामले की जांच की बात कही है। मामला जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज का है, जहां बॉयज हॉस्टल में द केरल स्टोरी फिल्म के चलते छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई थी। विवाद के बाद 5 मेडिकल छात्र घायल हो गए।



फिर एक दिल्ली के स्कूल को उड़ाने की धमकी



दिल्ली के एक स्कूल को बम से उड़ान की धमकी मिली है। ये धमकी ईमेल के जरिए दी गई। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। इससे पहले भी साउथ दिल्ली में कई स्कूलों को इस तरह के धमकी भरे मेल मिल चुके हैं। बताया जा रहा है कि अमृता स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ान की धमकी दी गई है. अमृता स्कूल साउथ दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में है. सुबह के वक्त ईमेल के जरिए स्कूल को ये धमकी दी गई। इससे पहले अप्रैल में राजधानी में दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम होने की धमकी के बाद हंगामा मच गया था। मथुरा रोड स्थित डीपीएस में बम की धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की थी और स्कूल को खाली कराया था। हालांकि, बाद में जांच में धमकी अफवाह निकली। इससे पहले 12 अप्रैल को दिल्ली में ही एक स्कूल में बम की धमकी मिली थी। ये धमकी भी ई-मेल के जरिए ही भेजी गई थी। डिफेंस कॉलोनी थाना क्षेत्र के इंडियन स्कूल में धमकी भरे ईमेल के बाद हंगामा मच गया था और आनन-फानन में पूरे स्कूल को खाली करा लिया गया था।



ड्राइवर मोबाइल पर कर रहा था बात, बस पल्टी



मप्र नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर 16 मई की सुबह 7 बजे बस पलटने से करीब 25 यात्री घायल हो गए। वहीं, 6 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सोहागपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार चौहान के अनुसार शिवहरे ट्रैवल्स की बस पिपरिया से भोपाल जा रही थी। करणपुर गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की वजह स्पष्ट नहीं है। किसी का कहना है कि स्टेयरिंग फेल होने से बस पलटी है, तो कोई कह रहा है कि ड्राइवर बस ड्राइव करते समय मोबाइल पर बात कर रहा था। घटना के बाद कुछ यात्री खुद बाहर निकल आए, कुछ अंदर बस में फंस गए। मौके पर SDOP मदन मोहन समर और थाना प्रभारी प्रवीण कुमार चौहान भी पहुंचे।



खबरें अपडेट हो रही हैं...


Main Incidents in India Political News MP India Big Accidents News Updates News in brief भारत की मुख्य घटनाएं एमपी भारत में राजनीतिक खबरें बड़े एक्सीडेंट्स न्यूज अपडेट्स न्यूज ब्रीफ