NEW DELHI/BHOPAL. सुप्रीम कोर्ट ने अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए एक्सपर्ट्स के नाम सीलबंद लिफाफे में लेने से इनकार कर दिया। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट के कहने पर सरकार केस की जांच के लिए एक्सपर्ट कमेटी बनाने को तैयार हो गई थी। उस समय सरकार ने एक्सपर्ट्स के नाम सीलबंद लिफाफे में देने की पेशकश की थी। आज इस मामले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह केस की जांच में ट्रांसपेरेंसी चाहता है। लिहाजा केंद्र का सुझाव नहीं माना जा सकता। कोर्ट ने कहा कि आपने जो नाम सौंपे हैं, वह दूसरे पक्ष को नहीं दिए गए तो पारदर्शिता की कमी होगी। इसलिए हम अपनी तरफ से कमेटी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हम आदेश सुरक्षित रख रहे हैं।
गैस टैंकर और ट्रक ट्रेलर में टक्कर होने से 3 लोग जिंदा जले
राजस्थान के अजमेर में एनएच-8 पर 16 फरवरी देर रात गैस टैंकर और ट्रक ट्रेलर में टक्कर होने से तीन लोग जिंदा जल गए, जबकि 4 लोग गंभीर घायल हो गए। अजमेर में रानी बाग रिसोर्ट के पास यह हादसा हुआ। गैस टैंकर में आग लगने से करीब 400 मीटर तक सड़क और आसपास के क्षेत्र में आग लग गई। हाईवे पर चल रहे दो ट्रक और कई दुपहिया वाहन भी हादसे में चपेट में आकर जल गए। हादसे के चलते उठी लपटों आसपास के 10 घर भी खाक हो गए। मारे गए लोगों में गैस टैंकर और मार्बल पत्थर लेकर जा रहे ट्रेलर दोनों के ड्राइवर शामिल थे।
तुर्किए-सीरिया में भूकंप से अब तक 41 हजार की मौत
तुर्किए और सीरिया में आए भूकंप से मरने वालों की आंकड़ा 41 हजार पार कर गया है। तुर्किए और पड़ोसी सीरिया में 6 फरवरी को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। आपदा में जान गंवाने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। इससे पहले 16 फरवरी को तुर्किए के दक्षिणी शहर कहामनमारस में दो महिलाओं को मलबे से निकाला गया। भूकंप के नौ दिन बाद एक मां और दो बच्चों को अंताक्या में बचाया गया। अधिकारियों का कहना है कि भूकंप से बचने वाले लाखों लोगों को मानवीय सहायता की जरूरत है। एक तरफ भूकंप से आई आपदा है तो दूसरी तरफ तेज ठंड लोगों को पर कहर बरपा रही है। भारतीय सेना तुर्किए और सीरिया की मदद कर रही है। हाल ही में भारतीय सेना ने अलेप्पो (सीरिया) में राहत सामग्री पहुंचाई। भारत 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत तुर्किए और सीरिया को जीवन रक्षक मानवीय चिकित्सा सहायता मुहैया करा रहा है।
खबरें अपडेट हो रही हैं...