न्यूज अपडेट्स- सत्यपाल मलिक के करीबी के यहां CBI रेड; ममता ने गांगुली को Z सिक्योरिटी दी; शिवराज ने कैबिनेट समेत देखी केरल स्टोरी

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
न्यूज अपडेट्स- सत्यपाल मलिक के करीबी के यहां CBI रेड; ममता ने गांगुली को Z सिक्योरिटी दी; शिवराज ने कैबिनेट समेत देखी केरल स्टोरी

NEW DELHI/BHOPAL/CHHATTISGARH. सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल के करीबियों के घर छापा मारा। छापेमारी की ये कार्रवाई जम्मू-कश्मीर बीमा स्कीम घोटाले में की गई। रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई 8 जगहों पर छापेमारी कर रही है। जिन लोगों के घर छापा मारा गया, उनमें जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन गवर्नर सत्यपाल मलिक के मीडिया सलाहकार सुनक बाली भी शामिल हैं। बीमा घोटाले में सीबीआई ने 28 अप्रैल को सत्यपाल मलिक से लंबी पूछताछ की थी। ये पूछताछ मलिक के घर पर हुई थी। इससे पहले बिहार, जम्मू-कश्मीर, गोवा और मेघालय के राज्यपाल पद से रिटायर होने के बाद पिछले साल अक्टूबर में भी सीबीआई ने इस केस में पहली बार उनका बयान दर्ज किया था। सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि जब वे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे तो उस वक्त दो फाइलों को क्लीयर करने के लिए उनसे रिश्वत की पेशकश की गई थी।



सौरव गांगुली को ममता ने दी Z कैटेगरी की सिक्योरिटी



पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन सौरव गांगुली की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। अब पश्चिम बंगाल पुलिस उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा देगी। न्यूज एजेंसी एएनआई ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक, सौरव गांगुली की तरफ से सुरक्षा बढ़ाने को लेकर कोई मांग नहीं की गई थी। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने खुद की इस मामले पर संज्ञान लिया और इसे अपग्रेड करने का फैसला किया है। 



एनआईए का 100 से ज्यादा जगहों पर छापा



राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली, यूपी, पंजाब, एमपी, राजस्थान तक देशभर में 122 ठिकानों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी गैंगस्टर-खालिस्तानी टेरर नेटवर्क से जुड़े लोगों पर की गई है। जानकारी के मुताबिक, NIA ने ये छापेमारी लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, नीरज बवाना समेत कई गैंगस्टर्स के करीबियों पर की है। 



कहां कितने ठिकानों पर छापेमारी? 




  • दिल्ली-NCR: 32 जगहों NIA की रेड जारी।


  • पंजाब-चंडीगढ़: 65 जगहों पर छापेमारी।

  • उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़, बरेली और लखीमपुर में छापे मारे गए।

  • राजस्थान: 18 जगहों पर रेड।

  • मध्य प्रदेश: ग्वालियर समेत 2 जगहों पर NIA की छापेमारी। ग्वालियर में आगरा से टीम पहुंची।



  • शाहरुख के घर पहुंचे अमेरिकी राजदूत



    भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने 16 मई को शाहरुख खान से मुंबई में उनके घर मन्नत में मुलाकात की। इस बात की जानकारी गार्सेटी ने खुद सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने ट्वीट किया- "क्या यह मेरे बॉलीवुड डेब्यू का समय है? सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ उनके घर मन्नत में बातचीत हुई। इस दौरान मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के बारे में जानने का मौका मिला। हमने दुनियाभर में हॉलीवुड और बॉलीवुड के सांस्कृतिक प्रभाव पर चर्चा की।" इससे पहले गार्सेटी अहमदाबाद में साबरमती आश्रम पहुंचे थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इस दौरान उन्हें  आश्रम में 'चरखा' चलाते भी देखा गया था। शाहरुख खान के घर मन्नत में अक्सर विदेशी मेहमान उनसे मिलने पहुंचते रहते हैं। गार्सेटी ने मुंबई में मुकेश अंबानी से भी मुलाकात की।




    — U.S. Ambassador Eric Garcetti (@USAmbIndia) May 16, 2023



    शिवराज ने कैबिनेट के साथ देखी केरल स्टोरी



    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट मंत्रियों के साथ 16 मई शाम लव जिहाद और आतंकवाद पर बनी फिल्म द केरल स्टोरी देखने पहुंचे। भोपाल के अशोका लेक व्यू कैंपस में बने ओपन थिएटर में सीएम ने मंत्रियों के साथ फिल्म देखी। सीएम चौहान की पत्नी साधना सिंह और अन्य मंत्रियों के परिजन भी थे। इस दौरान द केरल स्टोरी की अभिनेत्री अदा शर्मा और प्रोड्यूसर-डायरेक्टर विपुल शाह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा- द केरल स्टोरी फिल्म को सभी को देखना चाहिए। झूठे प्रेम के जाल में फंसकर हमारी बेटियां अंधेरी दुनिया में पहुंच जाती हैं, जिससे उनकी जिंदगी नरक बन जाती है। देश विरोधी कृत्यों में उन्हें फंसा दिया जाता है। यह बहुत उद्देश्यपूर्ण फिल्म है। द केरल स्टोरी को देखने के लिए गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री तुलसी सिलावट और जगदीश देवड़ा भी पहुंचे। सारंग ने कहा, 'इस फिल्म के जरिए समाज को जगाने की जरूरत है। कांग्रेस और वामपंथी लोग जो ऐसी समस्याओं के पीछे हैं, वो लगातार फिल्म का विरोध कर रहे हैं। यह विरोध इस बात को इंगित करता है कि यदि देश में आतंकवाद और हमारी संस्कृति को मिटाने का षड्यंत्र होता है तो उसके पीछे निश्चित रूप से कांग्रेस और वामदल ही हैं।'




    publive-image

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश की कैबिनेट के साथ द केरल स्टोरी देखी।




    खबरें अपडेट हो रही है...


    Main Incidents in India Political News MP India Big Accidents News Updates News in brief भारत की मुख्य घटनाएं एमपी भारत में राजनीतिक खबरें बड़े एक्सीडेंट्स न्यूज अपडेट्स न्यूज ब्रीफ