NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. धार के सरदारपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में सरदारपुर के कांग्रेसी पार्षद समेत 3 युवकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, घटना 17 अप्रैल रात 3.00 बजे की है। जब धार की ओर से आ रही कार आगे चल रहे ट्रॉला पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। उक्त हादसे में सरदारपुर के दो और राजगढ़ के एक युवक की मौत हो गई। मृतकों में सरदारपुर के वार्ड क्रमांक 7 के कांग्रेसी पार्षद प्रथम गर्ग की भी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस और स्थानीय लोगों को लगते ही रात में ही सरदारपुर एसडीओपी राम सिंह मेड़ा, टीआई प्रदीप खन्ना समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे। क्षेत्रवासियों की मदद से ट्रॉले में पीछे फंसी कार से शवों को बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरदारपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घटना के बाद ट्रॉला ड्राइवर मौके से फरार हो गया। युवाओं की मौत से क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है।
पन्ना में बेटी की शादी के लिए निकाले पैसे चुराए
पन्ना जिले के देवेंद्रनगर में दिन दहाड़े बाइक में रखे पैसे चोरी हो गए। पीड़ित ने बैंक से कुछ समय पहले ही पैसे निकाले थे। वे थोड़ी देर के लिए इधर-उधर हुए कि चोरों ने अपने काम को अंजाम दे दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। कृष्णलता और विजय बिल्थरिया ने बेटी की शादी के लिए एसबीआई से 3 लाख रुपए बैंक से निकाले। इसके बाद पति-पत्नी घर के लिए सामान खरीद रहे थे। उन्होंने बाइक एक जगह खड़ी कर दी थी। उन्होंने बाइक एक जगह पर खड़ी कर दी थी, पैसे गाड़ी की डिक्की में थे। चोरों को पैसे बाइक में रखे होने का अंदाजा हो गया था। चोर पीछा कर रहे थे। मौका देखकर चोर बाइक से 3 लाख रुपए निकालकर फरार हो गए। पीड़ित करीब 10 मिनट बाद बाइक के पास लौटे। उन्हें बाइक की डिक्की का ताला टूटा दिखा। पीड़ितों ने पुलिस में इसकी शिकायत की है। पुलिस ने जांच में दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे। इसमें एक व्यक्ति बाइक की डिक्की का ताला तोड़कर थैली लेकर अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर भागता नजर आ रहा है। देवेंद्रनगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
तृणमूल नेता मुकुल रॉय दिल्ली पहुंचे
तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल रॉय के बारे में जानकारी मिली है कि वो 17 अप्रैल देर रात दिल्ली पहुंच गए। इससे पहले उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय ने दावा किया था कि उनके पिता लापता हैं, वो दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। इसको लेकर परिवार की ओर से एयरपोर्ट पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकुल रॉय सोमवार शाम इंडिगो की फ्लाइट (6E-898) से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। फ्लाइट को 17 अप्रैल रात 9.55 बजे दिल्ली में लैंड करना था, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल रहा। पत्नी के निधन के बाद लंबे समय से बीमार चल रहे रॉय फरवरी में अस्पताल में भर्ती हुए थे।
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले का बड़ा बयान
महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सांसद सुप्रिया सुले ने दावा किया है कि अगले 15 दिन मे दो राजनीतिक विस्फोट होने वाले हैं। एक धमाका दिल्ली तो दूसरा विस्फोट महाराष्ट्र में होगा। सुप्रिया का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब नेता प्रतिपक्ष अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। सुले के इस बयान के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक में कयासों का दौर शुरू हो गया है। सुप्रिया से जब पूछा गया कि अजीत दादा (अजित पवार) कहां हैं? इस पर सुप्रिया ने कहा, 'यह बात दादा से पूछो, मेरे पास गॉसिप के लिए वक्त नहीं है, जनप्रतिनिधि के रूप में मेरे पास बहुत काम है। आप सभी चैनल वाले एक यूनिट अजित दादा के पीछे लगा लें। प्रदेश में कई समस्याएं हैं, राज्य में गलत तरीके से काम हो रहा है।'
खबरें अपडेट हो रही हैं...