NEW DELHI/BHOPAL. इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे 18 फरवरी को बड़ा हादसा हो गया। एक्सीडेंट में पति, पत्नी और बेटी की मौत हो गई। परिवार खातेगांव का रहने वाला है। शिवरात्रि पर परिवार नेमावर दर्शन करने जा रहे थे। खातेगांव के राजेश राठौर (50), उनकी पत्नी सुनीता राठौर (45) और बेटी वैशाली (18) बाइक से सुबह नेमावर जा रहे थे। हरदा की ओर से रहे आ रहे फोर व्हीलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। तीनों को एंबुलेंस से खातेगांव सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के दौरान राजेश और सुनीता ने दम तोड़ दिया। वैशाली को रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। राजेश खातेगांव में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड रिपेयरिंग का काम करते थे।
सागर में बस पलटी, 4 की मौत
इंदौर से छतरपुर जा रही बस सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। शाहगढ़ इलाके की निवार घाटी पर बस पलट गई। हादसे में 4 यात्रियों की मौत की खबर है। 10 से ज्यादा घायल हुए हैं। बंडा तहसीलदार कुलदीप सिंह और शाहगढ तहसीलदार एलपी अहिरवार मौके पर पहुंचे।
खबर अपडेट हो रही है...