न्यूज अपडेट- इंदौर-बैतूल हाईवे पर बाइक सवार पति-पत्नी, बेटी की एक्सीडेंट में मौत; सागर में बस पलटने से 4 की जान गई

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
न्यूज अपडेट- इंदौर-बैतूल हाईवे पर बाइक सवार पति-पत्नी, बेटी की एक्सीडेंट में मौत; सागर में बस पलटने से 4 की जान गई

NEW DELHI/BHOPAL. इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे 18 फरवरी को बड़ा हादसा हो गया। एक्सीडेंट में पति, पत्नी और बेटी की मौत हो गई। परिवार खातेगांव का रहने वाला है। शिवरात्रि पर परिवार नेमावर दर्शन करने जा रहे थे। खातेगांव के राजेश राठौर (50), उनकी पत्नी सुनीता राठौर (45) और बेटी वैशाली (18) बाइक से सुबह नेमावर जा रहे थे। हरदा की ओर से रहे आ रहे फोर व्हीलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। तीनों को एंबुलेंस से खातेगांव सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के दौरान राजेश और सुनीता ने दम तोड़ दिया। वैशाली को रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। राजेश खातेगांव में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड रिपेयरिंग का काम करते थे।



सागर में बस पलटी, 4 की मौत



इंदौर से छतरपुर जा रही बस सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। शाहगढ़ इलाके की निवार घाटी पर बस पलट गई। हादसे में 4 यात्रियों की मौत की खबर है। 10 से ज्यादा घायल हुए हैं। बंडा तहसीलदार कुलदीप सिंह और शाहगढ तहसीलदार एलपी अहिरवार मौके पर पहुंचे।



खबर अपडेट हो रही है...


न्यूज ब्रीफ न्यूज अपडेट्स बड़े एक्सीडेंट्स एमपी भारत में राजनीतिक खबरें भारत की मुख्य घटनाएं News in brief News Updates Big Accidents Political News MP India Main Incidents in India
Advertisment