NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. महाराष्ट्र के सांगली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के एक कार्यकर्ता नालसाब मुल्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने एनसीपी कार्यकर्ता को ताबड़तोड़ आठ गोलियां मारीं। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सांगली में कुछ दिनों पहले रिलायंस जूलरी शॉप में लूट की घटना हुई थी. अब कुछ दिन बाद ही फायरिंग की घटना से शहर दहल गया है। नालसाब मुल्ला अपने घर के बाहर बैठे थे। तभी कुछ लोग आए और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। फिलहाल हमले का कारण साफ नहीं हो पाया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ओडिशा में फिर हादसा टला
ओडिशा के बालासोर जिले में तीन ट्रेनों की भीषण दुर्घटना के एक पखवाड़े के बाद रायगड़ा जिले में 17 जून (शनिवार) को अंबाडोला के पास एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। मालगाड़ी अंबाडोला से लांजीगढ़ में वेदांता कंपनी के एक संयंत्र के लिए विशेष मार्ग पर जा रही थी, तभी चार डिब्बे पटरी से उतर गए। रेल सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि विशेष मार्ग पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे थे। सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है। उधर, बालासोर हादसे में मरने वालों की आंकड़ा 291 हो चुका है। बिहार के एक और यात्री की 17 जून (शनिवार) को कटक के एससीबी मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान में मौत हो गई।
अमेरिका का जल्लाद पिता
अमेरिका के ओहायो से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने तीन बच्चों को साथ में बिठाया और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारे पिता का नाम चैड डूअरमैन बताया गया है। कोर्ट में उसने अपना जुल्म कबूल कर लिया। अदालत ने फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया है। आरोपी पर पत्नी को भी घायल करने का आरोप लगा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 15 जून (गुरुवार) को एक फोन आया, जिसमें एक व्यक्ति ने बताया कि एक घर से लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही है। वहीं, एक बच्ची बोल रही है कि उसके पिता सबको मार रहे हैं। सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां, 3, 4 और 7 साल की उम्र के तीन लड़कों को घर के बाहर गोलियों से छलनी पाया। बच्चों की जान बचाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर ही मौत हो गई।
खबरें अपडेट हो रही हैं...