NEW DELHI/BHOPAL/CHHATTISGARH. भिंड में एक 14 महीने के बच्चे का घर से अपहरण हो गया, लेकिन पुलिस के तुरंत एक्शन में आ जाने के कारण बच्चा सही-सलामत अपने घर पहुंच गया। मामले की सूचना लगते ही मौ, गोहद साइबर टीम ने गांव की घेराबंदी कर दी। करीब पचास से ज्यादा जवानों ने गांव के चप्पे चप्पे पर नजर रखी और हर घर की तलाशी ली। आज यानी 18 मई की सुबह पांच बजे गांव के बाहर खेत की मेड़ पर बच्चा खेलता हुआ मिला। घेराबंदी के कारण बदमाश मासूम बालक को गांव से बाहर नहीं ले जा सके और वे बड़ी वारदात करने से पहले बालक को छोड़ने पर मजबूर हो गए।
मामला भिंड के पाड़रिया गांव का है। 17 मई को 14 महीने का देवांश प्रजापति घर के बाहर खेल रहा था। तभी वो गायब हो गया। इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। बच्चा छोटा होने के कारण ज्यादा दूर चल फिर नहीं सकता था। इस बात की सूचना लगते ही भिंड एसपी मनीष खत्री ने तुरंत पूरे पुलिस बल के साथ गांव में पहंचे और घेराबंदी के निर्देश दिए। लोगों को बुलाकर घर की तलाशी लेने का फरमान सुनाया। ग्रामीण भी सर्चिंग में शामिल हो गए। पुलिस ने शाम करीब 6 बजे से सर्चिंग शुरू कर दी। रातभर मौ टीआई उदयभान सिंह यादव, गोहद टीआई राजकुमार शर्मा समेत कई पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला। रातभर पुलिस जवान तैनात रहे। रात के अंधेरे में ही आरोपी बच्चे को एक खेत की मेड़ पर छोड़कर भाग गए। बच्चे को उसके मां-पिता को सौंप दिया गया है।
मध्य प्रदेश में एक्सीडेंट
शाजापुर में मक्सी-उज्जैन मार्ग पर 17 मई रात करीब साढ़े 3 बजे एक बस और टॉराले में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। 15 से ज्यादा घायलों को उज्जैन ले जाया गया है। बस माधवगढ़ (जालौन, उत्तर प्रदेश) से अहमदाबाद जा रही थी। मृतक यूपी के रहने वाले थे। वे शादी में शामिल होने अहमदाबाद जा रहे थे। मृतकों में एक ही परिवार की दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। तीनों बस में आगे की सीट पर बैठे हुए थे।
हरियाणा के एक सांसद नहीं रहे
अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया का 18 मई को सुबह निधन हो गया। दोपहर मनीमाजरा में उनका अंतिम संस्कार होगा। एक महीने से से कटारिया के शरीर में इन्फेक्शन था और चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती थे। कुछ दिन से बुखार भी था। यमुनानगर के गांव संधाली में 19 दिसंबर 1951 को जन्मे रतन लाल कटारिया पंचकूला के मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में रहते थे। छावनी के एसडी कॉलेज से बीए ऑनर्स करने के बाद केयूके से पॉलिटिकल साइंस में एमए किया और फिर वहीं से एलएलबी की डिग्री ली। रतन लाल कटारिया को राष्ट्रवादी गाने, कविताएं लिखने, शायरी करने और बुक्स पढ़ने का शौक था। रतन लाल कटारिया के परिवार में पत्नी बंतो के अलावा एक बेटा और दो बेटियां हैं।
खबरें अपडेट हो रही हैं...