अपडेट्स- कनाडा में खालिस्तान आतंकी निज्जर की हत्या; वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, जनवरी से अब तक ट्रेन पर पत्थरबाजी की 7वीं घटना

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अपडेट्स- कनाडा में खालिस्तान आतंकी निज्जर की हत्या; वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, जनवरी से अब तक ट्रेन पर पत्थरबाजी की 7वीं घटना

NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसे भारत सरकार ने डेजिग्नेटेड आतंकी घोषित किया था। हाल ही में भारत सरकार ने 41 आतंकियों की लिस्ट जारी की थी, उसमें हरदीप निज्जर का नाम शामिल था। जानकारी के मुताबिक, हरदीप निज्जर को गुरु नानक सिख गुरुद्वारा में गोली मारी गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। वह कनाडा के सिख संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से जुड़ा था। वह पंजाब के जालंधर जिले का रहने वाला था। भारतीय एजेंसियां कनाडा की जांच एजेंसियों से घटना के बारे में जानकारी जुटा रही हैं। 





publive-image





वंदे भारत पर फिर पथराव





वंदे भारत ट्रेन पर एक बार फिर से पथराव हुआ है। दिल्ली से देहरादून जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर 18 जून की रात पत्थर फेंके गए। मेरठ-मुजफ्फरनगर रेलवे ट्रैक के नारा जडोदा रेलवे स्टेशन से गुजरते समय ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई, जिसमें ट्रेन के शीशों पर खरोंच आई। ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों ने इसका वीडियो भी बनाया। न्यूज एजेंसी ने एएनआई ने रेलवे के हवाले से बताया है कि पथराव वंदे भारत एक्सप्रेस के E1 कोच पर हुआ। पथराव में कोई घायल नहीं हुआ।  रेलवे का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली मंडल की आरपीएफ की टीम काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 मई को देहरादून से दिल्ली (आनंद विहार) जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई थी। 





जनवरी 2023 से वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की ये 7वीं घटना है। इसके पहले मई में केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए थे। 6 अप्रैल को भी ऐसी ही घटना हुई थी, जब विशाखापत्तनम में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ था। इसके पहले जनवरी में विशाखापत्तनम में ही वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई थी। 12 मार्च को पश्चिम बंगाल (मुर्शिदाबाद के फरक्का) में वंदे भारत पर पथराव की घटना हुई थी, जिसमें ट्रेन की खिड़की के शीशे को नुकसान पहुंचा था। जनवरी 2023 में आरपीएफ ने बताया था कि दार्जिलिंग जिले में पथराव की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस की खिड़की के दो शीशे टूट गए थे। इसी महीने हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर मालदा के पास पथराव हुआ था।





खबरें अपडेट हो रही हैं...



Main Incidents in India Political News MP India Big Accidents News Updates News in brief भारत की मुख्य घटनाएं एमपी भारत में राजनीतिक खबरें बड़े एक्सीडेंट्स न्यूज अपडेट्स न्यूज ब्रीफ