NEW DELHI/BHOPAL/CHHATTISGARH. उज्जैन में महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं। यहां रोज तड़के महाकाल मंदिर में भस्म आरती होती है, जिसमें शामिल होने के लिए श्रद्धालु उत्साहित रहते हैं। देर रात ही आरती के लिए भक्तों की लाइन लगने लगती है। बाहर से आने वाले कई श्रद्धालु भस्मारती में शामिल होने के लिए पहले इंदौर आते हैं यहीं रुकते हैं और फिर यहां से उज्जैन जाते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए अब उज्जैन नगर निगम ने भस्मारती एक्सप्रेस शुरू करने की तैयारी है। यह श्रद्धालुओं को भस्मारती के समय अनुसार इंदौर से लेकर उज्जैन जाएगी और वापस उन्हें इंदौर लाकर छोड़ेगी।
दरअसल, इंदौर में 19 मई को को यू-20 (अर्बन-20) सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें देश के अलग-अलग शहर के मेयर शामिल हुए। इसमें उज्जैन के मेयर मुकेश टटवाल भी पहुंचे थे। उन्होंने चर्चा में भस्मारती एक्सप्रेस के बारे में जानकारी दी। कहा कि इसे लेकर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव से भी बात हो चुकी है। भस्मारती एक्सप्रेस के रूप में हम इलेक्ट्रिक बस का संचालन करेंगे। संभवत: अगले महीने तक यह शुरू हो जाएगी। इसका किराया फिलहाल निर्धारित नहीं किया है। लेकिन यह न्यूनतम ही रहेगा और पूरी तरह सुविधाजनक रहेगी। भस्मारती एक्सप्रेस की विशेषता ये होगी की ये भस्मारती के समय से चलेगी और सीधे भस्मारती द्वार तक लेकर जाएगी। भस्मारती के बाद वापस यात्रियों को इंदौर लाकर छोड़ेगी। टिकट की बुकिंग ऑनलाइन होगी। शुरुआत में एक बस रहेगी। जरूरत के मुताबिक, बसों की संख्या बढ़ाते जाएंगे।
ये होगा फायदा
भस्मारती एक्सप्रेस की शुरुआत से श्रद्धालुओं को अत्यधिक फायदा होगा। पहला तो ये कि उन्हें इंदौर से भस्मारती के समय अनुसार बस की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्हें इसके लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। बस सीधे मंदिर के गेट पर उतारेगी। इससे श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने के लिए भी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। बसें फिलहाल उज्जैन बस स्टेंड पर श्रद्धालुओं को उतारती है। वहां से वे पैदल या अन्य साधन से मंदिर पहुंचते हैं। यही नहीं, भस्मारती के लिए श्रद्धालुओं को देर शाम या दिन में ही उज्जैन पहुंचना पड़ता है, क्योंकि रात के समय ऐसा कोई साधन नहीं है जो भस्मारती के समय उन्हें सीधे मंदिर तक पहुंचा दे। अलसुबह करीब 4 बजे भस्मारती होती है।
मई के आखिर में राहुल अमेरिका जाएंगे, मोदी का भी अमेरिका दौरा
राहुल गांधी 28 मई को अपनी 10 दिवसीय अमेरिका की यात्रा शुरू करेंगे। इससे पहले उनका 31 मई से जाने का कार्यक्रम था। राहुल गांधी 29-30 मई को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और प्रवासी भारतीयों से मिलेंगे। राहुल गांधी 30 मई को कैलिफोर्निया के सांटा क्लारा में मोहब्बत की दुकान लगाएंगे। राहुल के कार्यक्रम का नाम मोहब्बत की दुकान रखा गया है। इसका पोस्टर भी जारी किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून को अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ की विधायक सड़क हादसे में घायल
धमतरी से बीजेपी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू 19 मई को सड़क हादसे में घायल हो गईं। विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से बचने के लिए रंजना की कार पेड़ से टकरा गई। रंजना को चोटें आई हैं। उन्हें एहतियातन रायपुर लाने की खबरें हैं, जहां उनका चेकअप होगा। जानकारी के अनुसार, वे एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रही थीं। रास्ते में मोड़ बहुत हैं। ऐसे ही मोड़ पर विपरीत दिशा से तेज रफ्तार ट्रक सामने आ गया। सीधी टक्कर से बचने गाड़ी किनारे मोड़ी गई तो वह सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। रंजना पहली बार विधायक बनी हैं। उन्होंने दिग्गज कांग्रेसी नेता गुरुमुख सिंह होरा को 464 मतों के अंतर से हराया था। रंजना की वाकपटुता और आक्रामक तेवरों के चलते बीजेपी ने उन्हें प्रदेश प्रवक्ता बनाया है।
सुप्रीम कोर्ट में दो जज आज शपथ लेंगे
आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ वकील कल्पथी वेंकटरमण विश्वनाथन को सुप्रीम कोर्ट में जज बनाया गया है। जस्टिस प्रशांत मिश्रा रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 18 मई को इसकी घोषणा की थी। नए कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने टि्वटर पर इन नियुक्तियों की घोषणा की थी। दो नए जजों की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा उनकी सिफारिश के 48 घंटे के भीतर हुई है। मिश्रा और विश्वनाथन को भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ पद की शपथ दिलाएंगे।
इससे पहले आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ वकील केवी विश्वनाथन को शीर्ष कोर्ट का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश केंद्र से की गई थी। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने 16 मई को इनके नाम की सिफारिश की थी। जस्टिस मिश्रा को 10 दिसंबर 2009 को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें 13 अक्टूबर 2021 को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया था।
इमरान के घर आतंकियों की तलाशी के लिए टीम जाएगी
पाकिस्तान में मौजूदा सरकार और इमरान खान के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थकों के खिलाफ ऑपरेशन तेज हो गया है। इसी बीच इमरान खान के लाहौर स्थित जमान पार्क के घर में 40 आतंकी छिपे होने की खबर है। पंजाब सरकार के एक सीनियर अफसर ने कहा कि शुक्रवार (19 मई) को लाहौर में इमरान खान के घर की तलाशी लेने के लिए एक डेलिगेशन भेजा जाएगा, ताकि पूर्व प्रधानमंत्री से अनुमति लेने के बाद उनके आवास में कथित रूप से छिपे हुए आतंकियों को पकड़ा जा सके। पंजाब के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने कहा कि टीम इमरान के साथ समय तय करेगी और फिर कैमरों की मौजूदगी में उनके घर की तलाशी लेगी। पंजाब सरकार का कहना है कि यह कार्रवाई इसलिए की जा रही है, क्योंकि पीटीआई प्रमुख आतंकियों को देश को सौंपने की समय सीमा को पूरा करने में असफल रहे हैं।
IPS गौरव तिवारी को प्रतिनियुक्ति पक दिल्ली भेजा
मध्यप्रदेश के आईपीएस गौरव तिवारी को प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपा है। वर्तमान में गौरव तिवारी पुलिस मुख्यालय में एसपी एटीएस के पद पर तैनात थे। वे कैबिनेट सेक्रेटेरिएट दिल्ली में डायरेक्टर के पद पर चार साल के लिए सेवाएं देंगे।
खबर अपडेट हो रही है...