NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 1 जून (गुरुवार) को कोलोराडो में यूएस एयरफोर्स एकेडमी के उपाधि ग्रहण समारोह के दौरान लड़खड़ाकर गिर पड़े। सर्टिफिकेट देने के बाद बाइडन जैसे ही आगे बढ़े, उनका पैर सैंड बैग (रेत से भरा बैग) में फंस गया और वे गिर पड़े। हालांकि, गिरने के तुरंत बाद उन्हें एक अधिकारी के साथ-साथ उनके यूएस सीक्रेट सर्विस के दो सदस्यों ने उठाया। वे जल्दी से उठे और वापस अपनी सीट पर चले गए। बाइडन के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। व्हाइट हाउस के संचार निदेशक बेन लाबोल्ट ने ट्वीट कर बताया कि बाइडन पूरी तरह ठीक हैं।
BREAKING: President Biden takes a fall on stage at the U.S. Air Force Academy graduationpic.twitter.com/BLef4F8eby
— The Spectator Index (@spectatorindex) June 1, 2023
खुद का अपहरण करवाने वाला युवक गिरफ्तार
महाराष्ट्र पुलिस ने एक 27 साल युवक को अपना फर्जी अपहरण करवाने और घरवालों से फिरौती की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस के डिप्टी कमिश्नर अजय बंसल ने बताया कि आरोपी की पहचान जितेंद्र जोशी के तौर पर की गई है। उन्होंने कहा- "27 वर्षीय जितेंद्र कर्ज चुकाने के लिए अपनी झूठी अपहरण कर परिवारवालों से फिरौती की मांग कर रहा था।" जोशी की पत्नी को एक वॉट्सऐप कॉल आता है। इसमें बताया गया कि उसके पति को अपहरण कर लिया गया है। उनसे धमकी के साथ 15 लाख रुपए फिरौती के तौर पर मांगा गया। इसके तुरंत बाद ही जोशी के परिवारवालों ने पुलिस में इस घटना की जानकारी दी। जांच के 12 घंटे बाद जोशी को ढूंढ निकाला गया। जांच के दौरान जोशी ने खुलाशा किया कि अपने पिता से पैसे लेने के लिए उसने अपना अपहरण करवाया था।
बनारस एयरपोर्ट से सोने के बिस्टिक बरामद
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टॉयलेट से कस्टम विभाग ने सोने के 16 बिस्किट बरामद किए हैं। बरामद हुए सोने के बिस्किट की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.125 करोड़ रुपए बताई गई है। कस्टम विभाग के अफसरों के मुताबिक, शारजाह से वाराणसी एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान IX-184 आया था। शारजाह से आए यात्रियों की जांच की गई, लेकिन किसी के पास से कोई अवैध सामग्री नहीं बरामद हुई। इसके बाद रूटीन में टॉयलेट की चैकिंग की गई तो वहां 1866 ग्राम के सोने के 16 बिस्किट काले रंग की पॉलिथीन में रखे हुए मिले। बरामद हुआ सोना विदेशी है। सोने को जब्त कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर संबंधित यात्री के बारे में पता लगाया जा रहा है।
खबरें अपडेट हो रही है....