NEW DELHI/BHOPAL/RAPUR. ग्वालियर के हजीरा इलाके में 2 मार्च को मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला को उसके ही सगे भाई ने जान लेने की कोशिश की और गोली मारकर घायल कर दिया। गोली महिला के कंधे पर लगी। इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। घायल महिला की बेटी ग्वालियर क्राइम ब्रांच में पदस्थ है और प्रॉपर्टी विवाद एवं पैसों के लेनदेन को लेकर भाई ने बहन को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि हजीरा थाना क्षेत्र में रहने वाली अरुणा बैश का उनके भाई रविंद्र तोमर से प्रॉपर्टी का पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा चल रहा है। महिला सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली और पीएचई कॉलोनी पहुंची तो यहां उनका भाई रविंद्र तोमर एक अन्य युवक के साथ पहुंच गया और महिला से झगड़ा करना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ा तो आरोपी ने महिला को गोली मार दी और इसके बाद मौके से फरार हो गया।
नरोत्तम केस में सुनवाई टली
पेड न्यूज के मामले में मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा केस में 2 मार्च को सुनवाई नहीं हुई। अब अगली सुनवाई की तारीख 12 अप्रैल निर्धारित की गई है।
ग्वालियर में धोखाधड़ी
ग्वालियर में बीएड के फर्स्ट सेमेस्टर में चैकिंग के दौरान एक युवती को दूसरी स्टूडेंट के नाम पर परीक्षा देते हुए पकड़ा। वह एक आर्मी में कार्यरत शख्स की पत्नी के नाम पर एग्जाम देने आई थी और इसके बदले उसे 25 हजार रुपए दिए गए थे। महिला को पुलिस के हवाले किया गया है। एएसपी मोतिउर रहमान ने बताया कि ग्वालियर के साइंस कॉलेज में बीएड की परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल 33 में पर्यवेक्षक डॉ सारिका श्रीवास्तव और सुरेंद्र सिंह सेंगर ने सुचिता कुमारी के नाम से एग्जाम दे रही युवती का आधारकार्ड देखा तो उन्हें शक हुआ, क्योंकि वह पूजा कुमारी के नाम से था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव ने फर्जी परीक्षार्थी और उसके भाई अनिमेष को हिरासत में ले लिया। आरोपी युवती के भाई ने बताया कि वह विहार के वीरपुर जिला बेगूसराय का निवासी है, लेकिन अभी दतिया में रहता है। उसने बताया कि परीक्षार्थी सुचिता कुमारी का पति शिवचंद्र राय आर्मी में कार्यरत है और वर्तमान में बबीना में पदस्थ है। उसने अपनी पत्नी के स्थान पर मुझसे अपनी बहन को परीक्षा में बैठाने की डील की थी बदले में 25 हजार देने की बात तय हुई थी। उंसकी बहन एक पेपर दे भी चुकी थी, लेकिन दूसरे में ही पकड़ गई।
छत्तीसगढ़ में बारातियों को लेकर लौट रही बस पलटी
बिलासपुर में 1 मार्च देर रात बारातियों को लेकर लौट रही एक बस पाराघाट टोल प्लाजा पर पलट गई, जिसमें कई बाराती घायल हो गए। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों में 5 की हालत गंभीर है। इनमें से पांच को सिम्स रेफर किया गया है। लोगों ने बताया कि यह हादसा मस्तूरी थाना क्षेत्र के पाराघाट टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित बस होने के कारण हुआ है। हादसे के समय बस में 35 से 40 लोग सवार थे। हादसे की सूचना बस के पीछे चल रहे मेटाडोर के चालक ने डायल-112 को दी। इसके बाद पुलिस पहुंची और लोगों की मदद से बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। हालांकि, किसी की मौत की सूचना अभी तक नहीं मिली है।
खबरें अपडेट हो रही हैं...