NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जनक माने जाने वाले जेफ्री हिंटन ने गूगल से इस्तीफा दे दिया है। 'गॉडफादर ऑफ एआई' कहे जाने वाले हिंटन ने 1 मई को गूगल छोड़ने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि जिस तकनीक को विकसित करने में मदद की, उसके 'खतरों' को लेकर आगाह करते हुए उन्होंने गूगल में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। एआई आधारित कई प्रोडक्ट को विकसित करने में हिंटन की अहम भूमिका रही है। उन्होंने गूगल के एआई विकसित करने के प्रोजेक्ट के लिए एक दशक तक काम किया, लेकिन उन्हें इस टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका के बारे में चिंता सता रही थी।
जेफ्री हिंटन कंप्यूटिंग का नोबेल पुरस्कार पा चुके हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि मैं खुद को दिलासा देता हूं कि अगर मैंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर काम नहीं किया होता तो कोई और करता। सबसे जरूरी बात यह है कि इस तकनीक को हम गलत इस्तेमाल या बुरे लोगों के हाथों में जाने से कैसे रोक सकते हैं। हिंटन 10 साल से ज्यादा समय तक गूगल के एम्प्लॉई रहे। हिंटन ने ये भी कहा कि एआई के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को रोकना असंभव हो सकता है, जिसके परिणामस्वरूप इतनी नकली इमेज वाली दुनिया होगी कि कोई भी यह नहीं बता पाएगा कि सच क्या है, जो काफी भयानक हो सकता है।
जेल में गैंग्स्टर की हत्या
दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का मामला सामने आया है। उस पर विरोधी गिरोह के योगेश टुंडा समेत अन्य अपराधियों ने हमला किया। घायल हालत में टिल्लू को अस्पताल भी ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
Delhi's Rohini court shootout accused jailed gangster Tillu Tajpuriya killed after he was attacked by rival gang members Yogesh Tunda and others in Tihar jail. He was taken to Delhi's Deen Dayal Upadhyay Hospital, where he was declared dead. Further investigation underway by… pic.twitter.com/70cVYUD0rk
— ANI (@ANI) May 2, 2023
मप्र में बेमौसम बारिश का कहर
मध्य प्रदेश ही नहीं देशभर से बारिश-ओलावृष्टि की खबरें सामने आ रही हैं। ये पहली बार है जब अप्रैल-मई में इस तरह की बारिश हो रही है। बेमौसम बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। एक मई को रायसेन में 2 घंटे तेज बारिश हुई। बेगमगंज के महुआखेड़ा कला रोड पर छैका नाले के पुल को पार करते हुए बाइक सवार दो युवक बाइक सहित बह गए। यहां एक बीना नाला भी उफान पर आ गया। जानकारी के मुताबिक, छैका नाले में बहे युवकों ने तैरकर जान बचाई, लेकिन बाइक बह गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तेज बहाव में दोनों युवक बीच में जाकर फंस गए थे।
खबरें अपडेट हो रही हैं...