NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। अधिकारियों की ओर से ये जानकारी दी गई है। राजनाथ सिंह को हल्के लक्षण हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि डॉक्टर्स ने राजनाथ सिंह को आराम करने की सलाही दी है। मंत्रालय ने कहा कि राजनाथ 20 अप्रैल को दिल्ली में एयरफोर्स के कमांडरों के सम्मेलन में शरीक होने वाले थे, लेकिन कोरोना से संक्रमित होने के कारण ऐसा नहीं कर पाएंगे।
यमन में 85 की मौत
रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। यमन की राजधानी सना में 19 अप्रैल देर रात वित्तीय सहायता (ज़कात) बांटने करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यक्रम में भगदड़ मचने से 85 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। विद्रोही संगठन हूती के एक अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना में 73 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह त्रासदी ईद-उल-फितर से ठीक पहले हुई है। यमन के आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, घटना के समय सैकड़ों गरीब लोग कार्यक्रम में जमा हुए थे। हूती ने मृतकों के परिवारों को 2,000 डॉलर और घायलों को 400 डॉलर मुआवजा देने की घोषणा की है।
हूती सेना के लोगों ने भीड़ को काबू करने के लिए हवा में फायरिंग की, जिससे बिजली के तार में ब्लास्ट हो गया। इसी ब्लास्ट से घबराकर लोगों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया और एक दूसरे को कुचलते चले गए। दो दिन बाद ही ईद आने वाली है, जिसे देखते हुए लोगों को यह आर्थिक मदद दी जा रही थी।
इंदौर में कोरोना से 7 दिन में दूसरी मौत
इंदौर में कोविड के कारण 7 दिन में दूसरी मौत हुई है। इस बार भी मौत सीनियर सिटीजन की हुई है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 19 अप्रैल को एक मौत दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि 81 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है जो पहले से अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। जांच के दौरान कोविड-19 की पुष्टि हुई। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इंदौर में अब कोविड से मरने वालों की कुल मौतें 1472 हो गई है। वहीं, अभी तक 7 दिन में कोविड के 52 मरीज मने आ चुके हैं और 58 मरीजों इलाज चल रहा है। हालांकि, दो दिन की तुलना में 19 अप्रैल को कोविड मरीजों की संख्या में फिर कमी आई है और 152 सैंपल की जांच में 5 ही मरीज पॉजिटिव पाए गए थे। इसके पहले पॉजिटिव मरीजों की संख्या अचानक 17 तक पहुंच गई थी।
खबरें अपडेट हो रही हैं...