अपडेट- MP समेत 72 लोकेशंस पर NIA का छापा; रतलाम में हादसे में 3 दोस्तों की मौत; ग्वालियर और पेंड्रा रोड में बस पलटीं

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अपडेट- MP समेत 72 लोकेशंस पर NIA का छापा;  रतलाम में हादसे में 3 दोस्तों की मौत; ग्वालियर और पेंड्रा रोड में बस पलटीं

NEW DELHI/BHOPAL. छत्तीसगढ़ के पेंड्रा रोड के वेंकटनगर मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 13 से ज्यादा यात्रियों को चोटें आई हैं। वहीं, कुछ कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। जानकारी के अनुसार आज सुबह पेंड्रारोड वेंकटनगर मुख्य मार्ग पर अयोध्या से रायपुर आने वाली नरेश ट्रेवल्स की यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 13 से ज्यादा यात्रियों को चोटें आई है। इसमें ज्यादातर यात्री छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले थे, जबकि कुछ यात्री दूसरे राज्यों से भी थे। बताया गया कि सभी तीर्थयात्रा से लौट रहे थे।



ग्वालियर में बस पलटी, 3 बच्चे और महिला जख्मी



ग्वालियर में 21 फरवरी को स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर जा रही पल्‍स वैली स्कूल की बस मांडरे वाली माता मंदिर के पास पलट गई। बस पलटने से दो बच्चों की हालत गंभीर बताई गई है। एक महिला भी घायल हुई है। बस में करीब 38 बच्चे थे। बस पलटा देख आसपास के लोग बस में से बच्चों को बचाने में लग गए। बताया जाता है कि बस नर्सिंग छात्राओं को बचाने के चक्कर में पलटी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिथोली स्थित पल्स वैली स्कूल की दोपहर 1.10 बजे पर छुट्टी हुई। स्कूल से बस क्रमांक एमपी 09 एफए 7221 करीब 38 बच्चों को लेकर निकली। बस मांडरे की माता के पास ढलान से उतर रही थी। तभी सामने से नर्सिंग छात्राओं का ग्रुप निकल रहा था। इसी दौरान कुछ नर्सिंग छात्राएं बस के आगे से अचानक निकली। नर्सिंग छात्राओं को बचाने के लिए ड्राइवर ने बस को साइड में लिया, लेकिन सड़क के किनारे पत्थर और मिट्टी की एक दीवार थी, जिस पर बस चढ़ गई और पलट गई। बस पलटने से उसमें सवार तीन बच्चे और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को तुरंत ही पास में एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। 



एनआईए के छापे



राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत देशभर के 72 जगहों पर छापेमारी की। यह छापेमारी गैंग्स्टर और टेरर फंडिंग मामले में की गई। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना के पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि आर्म्स सप्लायर के फैले जाल को लेकर भी NIA छानबीन कर रही है।



वैष्णो देवी मंदिर जाने के लिए बनेगा रोप वे



श्री माता वैष्णो देवी के यात्रियों की सुविधा के लिए 250 करोड़ की लागत से ताराकोट मार्ग से सांझीछत तक 12 किमी लंबे ट्रैक के साथ रोपवे बनाने की तैयारी है। 2.4 किमी लंबी रोप वे परियोजना को 3 साल में पूरा किया जाएगा। इस रोप वे से तीर्थयात्री 5 से 6 घंटे की यात्रा की तुलना में केवल 6 मिनट में मंदिर परिसर तक पहुंच जाएंगे। रोपवे परियोजना की टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने 20 फरवरी को मंदिर के पास भक्तों को तृप्ति भोजनालय और प्रसाद केंद्र सह स्मारिका केंद्र समर्पित करते हुए यह जानकारी दी। आगामी नवरात्रि से पहले देश विदेश के श्रद्धालुओं को श्री माता वैष्णो देवी के दरबार के पास निर्माणाधीन दुर्गा भवन समर्पित कर दिया जाएगा। इस भवन में 3000 से ज्यादा भक्तों को एक समय में ठहराया जा सकेगा। इससे माता रानी के मंदिर के पास ही भक्त रुक सकेंगे। मौजूदा  भवन के पास विभिन्न स्थलों में रात में करीब 900 श्रद्धालुओं के रुकने की क्षमता है। अत्याधुनिक ढंग से 5 मंजिला दुर्गा भवन का चरणबद्ध तरीके से निर्माण किया जा रहा है, जिसमें पहले चरण में दो मंजिल का निर्माण होना है।



रतलाम में एक्सीडेंट में 3 दोस्तों की मौत



दोस्त के मामा के घर से एक ही बाइक पर लौट रहे तीन दोस्तो की बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट 20 फरवरी देर शाम सैलाना के पास गोरधनपुरा गांव के पास हुआ। पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रतलाम जिले के सैलाना थाना क्षेत्र के डोकरिया कुंड निवासी तीन युवक मामा के घर से लौट रहे थे। रास्ते में रात करीब साढ़े आठ बजे एक ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक ट्रैक्टर में फंस गई। बाइक पर सवार जय उर्फ अज्जू भगोरा (16), अंकित भगोरा (20) और सुनील भगोरा (19) की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना सैलाना थाने पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल पहुंचाया। सैलाना थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।



मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल का निधन



मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और बीजेपी नेता ओमप्रकाश कोहली का 21 फरवरी को निधन हो गया। मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने पूर्व राज्यपाल के दुखद निधन पर शोक जताया है। वीडी शर्मा ने कहा कि कोहली जी ने संगठन विस्तार और राष्ट्रसेवा में अविस्मरणीय योगदान दिया। ईश्वर से विनम्र प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। 



खबरें अपडेट हो रही हैं...


Main Incidents in India Political News MP India Big Accidents News Updates News in brief भारत की मुख्य घटनाएं एमपी भारत में राजनीतिक खबरें बड़े एक्सीडेंट्स न्यूज अपडेट्स न्यूज ब्रीफ