NEW DELHI/BHOPAL. एयर इंडिया की फ्लाइट की स्टॉकहोम (स्वीडन) में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। फ्लाइट AI106 ने अमेरिका के नेवार्क एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। विमान में 300 पैसेंजर सवार हैं। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी आने के बाद स्टॉकहोम एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग की गई। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
ट्रक ने पीछे से बस को मारी टक्कर, एक की मौत
इंदौर से ग्वालियर जा रही बस गुना के पास सड़क हादसे का शिकार हो गयी। म्याना के पास बस से यात्री उतर रहे थे। इसके बाद बस जैसे ही आगे बढ़ी, पीछे से आ रहे ट्रक ने आगे जा रही बस को टक्कर मार दी। घटना 22 फरवरी सुबह करीब 5.15 बजे की बताई जा रही है। हादसे में बस में बैठी एक महिला समेत 2 की मौत हो गई, जबकि करीब 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला शिवपुरी जिले के नरवर की बताई जा रही है। हादसे में बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
खबरें अपडेट हो रही हैं...