न्यूज अपडेट्स- पंजाब के सीएम मान का दावा- अमरिंदर सिंह के भांजे ने खिलाड़ी से नौकरी के लिए 2 करोड़ मांगे थे

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
न्यूज अपडेट्स- पंजाब के सीएम मान का दावा- अमरिंदर सिंह के भांजे ने खिलाड़ी से नौकरी के लिए 2 करोड़ मांगे थे

NEW DELHI/BHOPAL/CHHATTISGARH. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।  सीएम भगवंत मान ने कहा कि जब वह धर्मशाला में मैच देखने गए तो उन्हें एक खिलाड़ी मिला। उसने बताया कि वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास नौकरी लेने के लिए गया था। मान ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- आपका काम हो जाएगा, लेकिन उसके बाद कांग्रेस ने कैप्टन को हटा दिया। उन्होंने आगे कहा कि उसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी सीएम बने तो खिलाड़ी उनसे मिला। जिस पर चन्नी ने कहा कि आप मेरे भांजे से मिलो। खिलाड़ी भांजे से मिले तो उसने कहा कि दो लगेगा। सीएम मान ने कहा कि खिलाड़ी ने सोचा 2 लाख कह रहे हैं।



पंजाब के सीएम ने दावा किया कि वो खिलाड़ी 2 लाख रुपए लेकर पहुंचा तो चन्नी के भांजे ने उन्हें गालियां दीं, क्योंकि भांजे ने कहा कि दो का मतलब दो करोड़ होता है। अभी भी यह लोग कहते हैं, हम गरीब हैं। जब विजिलेंस इनके घर जाती है तो कहते हैं विजिलेंस गरीबों के घर जा रही है। क्या कभी विजिलेंस गरीबों के घर भी गई है?



तिहाड़ में बंद आप नेता सत्येंद्र जैन अस्पताल में भर्ती



मनी लॉन्ड्रिंग के केस में तिहाड़ जेल में बंद आप के नेता सत्येंद्र जैन को 22 मई को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया। AAP के सूत्रों ने बताया कि सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ गई थी। सत्येंद्र जैन 31 मई 2022 से हिरासत में हैं। 6 अप्रैल को दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। वकील अभिषेक एम सिंघवी ने सत्येंद्र जैन की गिरती सेहत का हवाला दिया था। सिंघवी ने कहा था कि वो आदमी कंकाल हो गया है, जेल में 35 किलो वजन घट गया है। सेहत लगातार बिगड़ रही है और उनका केस वेटिंग लिस्ट में 416 नंबर पर है।




publive-image

न्यूज एजेंसी ANI ने सत्येंद्र जैन की यह फोटो जारी की है। इसमें जैन काफी कमजोर नजर आ रहे हैं।




कार पर रील बनाने पर 17 हजार का जुर्माना



प्रयागराज में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर युवती का रील बनवाना सफारी और स्कूटी मालिक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने दोनों वाहनों का चालान करते हुए 17 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। एक युवती ने दुल्हन के लिबास में सफारी की बोनट पर बैठकर और फिर बिना हेलमेट पहनकर स्कूटी चलाते हुए रील बनवाई थी। घटना 20 मई सुबह 11 बजे के करीब की है। हालांकि, पुलिस को जानकारी तब हुई, जब 21 मई दोपहर दो वीडियो वायरल हुए।। वीडियो में दुल्हन के लिबास में सजी एक युवती सफारी कार की बोनट पर बैठकर रील बनवाते नजर आ रही है। इसी तरह एक अन्य वीडियो में वह बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाते नजर आई।



जांच में जानकारी मिली कि रील बनवाने वाली युवती का नाम वर्णिका चौधरी है और वह प्रयागराज के अल्लापुर की रहने वाली है। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस की ओर से सफारी का चालान करते हुए 15,500 और स्कूटी पर 1500 रुपए का जुर्माना ठोंक दिया। जानकारी के मुताबिक, रील बनवाते वक्त सफारी चला रहा सौरभ, युवती का दोस्त है। जबकि, स्कूटी मालिक इसराइल सिविल लाइंस स्थित एक सैलून में काम करता है। इसी सैलून में रील बनवाने से पहले युवती ने ब्राइडल मेकअप कराया था।



publive-image



कॉन्स्टेबल ने प्रेमिका और पिता को गोली मारी, फिर खुदकुशी की



शाजापुर में प्रेमिका, उसके पिता को गोली मारने के बाद पुलिस में कॉन्स्टेबल ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। घटना जिले के बेरछा गांव में 21 मई देर रात 1 बजे की है। युवती के पिता की मौत हो गई, जबकि लड़की गंभीर हालत में इंदौर रैफर किया गया है। युवती के भाई को भी छर्रे लगे हैं। आरोपी सुभाष खराड़ी देवास जिले में पदस्थ था। (पूरी खबर यहां पढ़ें)




publive-image

प्रेमिका के साथ कॉन्स्टेबल सुभाष खराड़ी।




धर्मांतरण का दबाव बनाने वाले टीचर की सर्विस खत्म  



मध्य प्रदेश के बीना के टीचर शमीम खान को बर्खास्त कर दिया गया है। शमीम बीना के मुड़िया देहरा गर्वमेंट स्कूल में पदस्थ था। शमीम पर नाबालिग किशोरी पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने, पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज है। मामले को लेकर कराई गई जांच के बाद सौंपी गई रिपोर्ट को देखते हुए शमीम की सेवा खत्म करने का आदेश जारी किया गया। आदेश में बताया गया कि मामले को मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग द्वारा संज्ञान में लिया जाना, अखबारों-पोर्टल में खबर प्रकाशित होने के कारण शासन, प्रशासन की इमेज धूमिल हुई। साथ ही दोषी ने एक महिला के साथ खुद का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कराया गया, जिसके चलते स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और समाज में नाराजगी है। उक्त कृत्य गंभीर कदाचरण और मानव समाज को कलंकित करने वाला है। लिहाजा उसका शिक्षकीय पद पर बने रहना किसी भी स्थिति में समाज एवं छात्र-छात्राओं, अभिभावकों के हित में नहीं है। पुलिस ने शमीम को जेल भेज दिया था।



खबरें अपडेट हो रही हैं...


Main Incidents in India Political News MP India Big Accidents News Updates News in brief भारत की मुख्य घटनाएं एमपी भारत में राजनीतिक खबरें बड़े एक्सीडेंट्स न्यूज अपडेट्स न्यूज ब्रीफ