NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज पेशी के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट ले गई थी। इस दौरान पुलिस मनीष सिसोदिया को गर्दन से पकड़कर ले जाते दिखी। इस वाकये की फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई, जिस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपत्ति जताई। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक के लिए बढ़ा दी है।
क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है? https://t.co/izPacU6SHI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2023
दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नई एक्साइज पॉलिसी लागू की थी। दिल्ली सरकार ने इस नीति के लागू होने के बाद राजस्व में इजाफे के साथ ही माफिया राज खत्म करने का तर्क दिया था, लेकिन हुआ ठीक उल्टा। दिल्ली सरकार के रेवेन्यू में नुकसान हुआ। दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव ने जुलाई 2022 में दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव ने एलजी वीके सक्सेना को रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें मनीष सिसोदिया पर शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया गया था।
एलजी ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी। एलजी की सिफारिश के बाद सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस केस में मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया था। 22 अगस्त को ईडी ने आबकारी नीति में मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया था। करीब 6 महीने की जांच के बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को फरवरी 2023 में गिरफ्तार कर लिया था। तभी से सिसोदिया सलाखों के पीछे हैं।
छत्तीसगढ़ में हत्या के मामले में खुलासा
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक युवक के मर्डर का खुलासा हुआ है। इसमें मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी ही आरोपी निकले। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। करीब 2 महीने पूर्व झिलमिली थाना क्षेत्र के पहाड़पारा में घर के बाहर घास-फूस की झोपड़ी में मृतक श्रवण कुमार की जली हुई लाश मिली थी। जांच में पता चला कि झोपड़ी में आग कैरोसिन से लगी। वहीं, क्षेत्र में कहीं भी कैरोसीन नही होने से पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की पत्नी उर्मिला से पूछताछ की। इसमें पता चला की कि उसका मनेंद्रगढ़ निवासी कल्याण सिंह के साथ प्रेम संबंध थे। पति को शक था, वह पत्नी को फोन पर कल्याण के साथ बात करने से मना किया करता था। इसी वजह से पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रात को सोते समय झोपड़ी में कैरोसिन डालकर आग दी, जिससे श्रवण की मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने दोंनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मुंबई को ब्लास्ट से उड़ाने की धमकी
मुंबई को एक बार फिर दहलाने की धमकी मिली है। पुलिस को अब तक जहां ये धमकियां फोन कॉल, ईमेल के जरिए पुलिस को मिल रही थीं, वहीं अब एक शख्स ने ट्विटर के जरिए मुंबई को दहलाने की धमकी दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोमवार (22 मई) को करीब सुबह 11 बजे के वक्त मुंबई पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर एक मैसेज भेजा गया, जिसमें लिखा था, "I m gonna blast the mumbai very soon (मैं मुंबई में बहुत जल्द धमाका करने वाला हूं)।" मुंबई पुलिस ने मैसेज को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अकाउंट की जांच शुरू कर दी है।
अंबिकापुर में प्यासे दो चीतल पानी की तलाश में बस्ती में घुसे, कुत्तों ने दौड़ाया
अंबिकापुर में दो प्यासे चीतल पिलखा पहाड़ से नीचे उतर रेलवे स्टेशन के पास एक बस्ती में प्रवेश कर गए। कुत्तों की नजर पड़ी तो उन्होंने चीतलों को दौड़ाना शुरू किया। कुत्तों के डर से एक चीतल तो उछलकूद करते सुरक्षित भाग निकला, लेकिन दूसरा खुले कुएं में गिर गया। इससे वह चोटिल भी हुआ। लोग पहुंचे तो पता चला कि कच्चे कुएं में पानी कम है, जिसके कारण चीतल की छटपटाहट है। तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। वहीं, वन विभाग ने एसडीआरएफ अंबिकापुर की टीम की मदद लेनी शुरू की गई। चीतल को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने एक सीढ़ी कुएं में लगाई। कुछ लोग नीचे उतरे। चीतल को सुरक्षित तरीके से पकड़ा गया और ऊपर ले आया गया।
खबरें अपडेट हो रही हैं...