अपडेट- चार धाम यात्रा के लिए 13 लाख रजिस्ट्रेशन; ग्वालियर में रंगदारी के लिए गोली मारी; तलाक ले रहे जोड़े को SC की समझाइश

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अपडेट- चार धाम यात्रा के लिए 13 लाख रजिस्ट्रेशन; ग्वालियर में रंगदारी के लिए गोली मारी; तलाक ले रहे जोड़े को SC की समझाइश

NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। अलकनंदा किनारे बैठे देवाधिदेव महादेव के दरवाजे भी भक्तों के लिए खुलने वाले हैं तो वहीं मंदाकिनी किनारे भगवान विष्णु का बैकुंठ धाम कहे जाने वाले बद्रीनाथ के कपाट भी खुलने वाले हैं। चार धाम यात्रा पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु भी निकल चुके हैं। उत्तराखंड सरकार के मुताबिक, चारधाम यात्रा के लिए अब तक 13 लाख से भी ज्यादा यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। कोरोना महामारी के बाद चारधाम यात्रा के शुरू होने पर श्रद्धालुओं की तादाद में हुए इजाफे से उत्तराखंड सरकार भी खुश है। इससे उत्तराखंड सरकार को काफी रेवेन्यू मिलेगा। गढ़वाल मंडल की ओर से संचालित गेस्ट हाउस की बुकिंग संख्या भी आठ करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए उत्तराखंड सरकार के लिए मैनेजमेंट बड़ी चुनौती होगी।



उत्तराखंड सरकार की ओर से चारधाम यात्रा के लिए जगह-जगह गाइडलाइंस के बोर्ड लगाए गए हैं। इनके जरिए श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान गर्म कपड़े, दवा और जूते के साथ ही बारिश से बचने के लिए छाता और अन्य जरूरी वस्तुएं साथ रखने की सलाह दी गई है। सीनियर सिटीजंस को हिदायत भी दी गई है कि वे हेल्थ चेकअप के बाद ही यात्रा की तैयारी करें।



सुप्रीम कोर्ट ने तलाक ना लेने के समझाया



सुप्रीम कोर्ट ने तलाक की मांग को लेकर पहुंचे सॉफ्टवेयर इंजीनियर दंपती को सलाह देते हुए कहा कि वे शादी को दूसरा मौका क्यों नहीं देते। आप शादी के लिए पछता रहे हैं, जबकि तलाक के लिए कोई अफसोस नहीं है। आपके पास शादी के लिए समय कहां हैं। बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी करने वाले शादीशुदा जोड़े ने तलाक के लिए अर्जी की थी, जिस पर जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस बीवी नागरत्ना की पीठ में सुनवाई हुई। बेंच ने कहा कि आपके पास शादी के लिए समय कहां है? दोनों बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। एक दिन में ड्यूटी पर जाता है और दूसरा रात में। आपको तलाक का अफसोस नहीं है, लेकिन शादी के लिए पछतावा है। 



ग्वालियर में पड़ोसी को देर रात गोली मारी



ग्वालियर में इलाके में अपनी रंगदारी कायम करने को लेकर कुछ बदमाशों ने एक घर पर देर रात गोलियां चलाईं। उसमे एक युवक के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया। पुलिस का दावा है कि उसने एक आरोपी को देर रात ही दबोच लिया गया। पुलिस के अनुसार, घटना रात 12 बजे की है। सीएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि ग्वालियर के किला गेट इलाके में रहने वाले अर्जुन बाथम को उसके घर पहुंचकर बीती रात करीब 12 बजे पांच युवकों ने घेरकर पहले तो बेरहमी से पीटा, फिर उसे गोली मार दी। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 



पुलिस के अनुसार, बदमाश इलाके में रंगदारी कायम करने के लिये इस परिवार पर पहले भी हमला कर चुके है। तब दोनो की तरफ से क्रॉस एफआईआर हुई थीं। अब उन्होंने फिर घटना कर दी। तीन हमलावरों अजय भदौरिया, रलको भदौरिया और अर्जुन सिंह की पहचान हो गई है, जबकि दो अज्ञात हैं। शुरुआती जांच में रंगदारी और पुरानी रंजिश में गोली मारना बताया गया है। 



खबरें अपडेट हो रही है...


Main Incidents in India Political News MP India Big Accidents News Updates News in brief भारत की मुख्य घटनाएं एमपी भारत में राजनीतिक खबरें बड़े एक्सीडेंट्स न्यूज अपडेट्स न्यूज ब्रीफ