NEW DELHI/WASHINGTON/BHOPAL. इंदौर में महिला प्रिंसिपल को पेट्रोल डालकर जलाने वाले छात्र के खिलाफ कलेक्टर ने रासुका लगाई है। आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त आशुतोष श्रीवास्तव को रासुका में निरूद्ध किया गया है। इसके आदेश जारी किए गए हैं।
शिवपुरी में होमगार्ड सैनिक कमलेश शर्मा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
शिवपुरी के दिनारा थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक कमलेश शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण कमलेश के भाई और भाभी की प्रताड़ना को बताया। बताया जा रहा है कि पिता की जमीन से हिस्सा ना देने के चलते कमलेश काफी दिनों से परेशान था और आए दिन उसके भाई और भाभी उसे परेशान कर रहे थे। कमलेश ने अपने हाथ-पैरों पर पेन से भाई राम बाबू, भाभी रामदेवी का नाम लिखा। यह भी लिखा कि ये लोग कई दिनों से प्रताड़ित कर रहे थे और पिता की जमीन से हिस्सा भी नहीं दे रहे थे, जिससे मेरे फेफड़े खराब हो गए हैं। ऐसे में आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं, एसपी का कहना है कि मृतक ने भाई भाभी का नाम लिखा हैं। फिलहाल परिजन से बयान लेने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
नरसिंहपुर में सड़क हादसे में 3 की जान गई
नरसिंहपुर के करेली में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग लोग घायल हो गए। करेली के लिंगा बाइपास के पास एक यात्री बस पलट गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। दुर्घटना 23 फरवरी रात 10.30 से 11 बजे के बीच हुई। पारुल ट्रैवल्स की बस हादसे का शिकार हुई। जानकारी के मुताबिक, बस वैवाहिक कार्यक्रम से लोगों को लेकर सतधारा से बांसखेड़ा जा रही थी। घटना करेली से करीब 10 किमी दूर हुई। मृतकों के नाम कार्तिक गुर्जर (16), पहलवान सराठे (60) और उदयराम ठाकुर (55) हैं। ये तीनों बांसखेड़ा (नरसिंहपुर) के रहने वाले थे।
मझगंवा वन परिक्षेत्र में मिला तेंदुए का शव
सतना के मझगंवा वन परिक्षेत्र में 24 फरवरी, शुक्रवार को एक तेंदुए का शव मिला। वन परिक्षेत्र के पटना पटनी बीट स्थित जंगल में पहाड़ी पर यह शव मिला। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष में तेंदुए की मौत हुई होगी, ऐसा प्रतीत हो रहा है। शव की जांच डॉक्टरों ने की है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा हो सकेगा।
सुप्रीम कोर्ट के जजों पर नवाज शरीफ के बेटी
पाकिस्तान के खराब आर्थिक हालात के बीच राजनैतिक अस्थिरता बढ़ रही है। अब वहां न्यायपालिका पर भी खुलेआम हमले शुरू हो गए हैं। दरअसल पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की नेता मरियम नवाज ने खुले मंच से सुप्रीम कोर्ट जजों पर निशाना साधा है। उन्होंने पाकिस्तान के चीफ जस्टिस की भी खुलेआम आलोचना की है और इमरान खान का परोक्ष समर्थन करने का आरोप लगाया।
पाकिस्तान के सरगोधा शहर में अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में पीएमएल (एन) की उपाध्यक्ष और चीफ ऑर्गनाइजर मरियम नवाज ने सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस इजाजुल अहसान, जस्टिस मजाहिर अली नकवी, पूर्व चीफ जस्टिस साकिब निसार और जस्टिस आसिफ सईद खोसा, आईएसआई के पूर्व चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद की फोटो दिखाते हुए कहा कि लोगों को इनके चेहरे ध्यान से देख लेने चाहिए, क्योंकि 2017 में नवाज शरीफ को सत्ता से बाहर करने की इन्होंने ही साजिश रची थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के मौजूदा संकट के लिए यही लोग जिम्मेदार हैं।
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी गलती से ओबामा को प्रेसिडेंट बता गईं
अमेरिका में मीडिया को संबोधित करते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरीन जीन पियरे की जुबान फिसल गई। उन्होंने प्रेसिडेंट जो बाइडन की बजाय पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का नाम ले लिया। हालांकि, जीन ने तुरंत अपनी गलती सुधार ली और माफी भी मांग ली। दरअसल, व्हाइट हाउस की तरफ से रोज मीडिया को अलग-अलग मुद्दों पर ब्रीफ किया जाता है। 23 को व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरीन जीन पियरे विश्व बैंक के नए अध्यक्ष को लेकर मीडिया को बता रहीं थीं। इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई और प्रेसिडेंट बाइडन की जगह उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति ओबामा का नाम ले लिया।
ब्राजील में गोलीबारी, 7 की मौत
ब्राजील के मातो ग्रोसो स्थित सिनोप शहर से गोलीबारी की एक दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पूल गेम में हारने वाले दो खिलाड़ियों ने गोलीबारी में 7 लोगों की जान ले ली। मृतकों में एक 12 साल की लड़की भी शामिल है।
खबरें अपडेट हो रही हैं...