अपडेट- योगी को जान से मारने की धमकी; संघ की तारिक फतेह को श्रद्धांजलि; NIA के PFI से जुड़े मामले में MP समेत कई राज्यों में छापे

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अपडेट- योगी को जान से मारने की धमकी; संघ की तारिक फतेह को श्रद्धांजलि; NIA के PFI से जुड़े मामले में MP समेत कई राज्यों में छापे

NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद लखनऊ में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 25 अप्रैल को लखनऊ पुलिस ने यह जानकारी दी। धमकी 'डायल 112' (आपातकालीन सेवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया एक नंबर) पर मैसेज के जरिए मिली। धमकी देने वाले शख्स ने कहा- "मैं जल्द ही सीएम योगी को मार दूंगा"। धमकी मिलने के बाद '112' के ऑपरेशन कमांडर ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी में आईपीसी की धारा 506, 507 और आईटी एक्ट 66 के तहत केस दर्ज किया गया।



publive-image



संघ ने दी तारिक फतेह को श्रद्धांजलि



पाकिस्तानी-कनाडाई लेखक तारिक फतेह का 24 अप्रैल को 73 साल की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे। तारिक के निधन की जानकारी उनकी बेटी नताशा फतेह ने दी थी। ट्विटर पर आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि तारिक फतेह एक प्रख्यात विचारक, लेखक और टिप्पणीकार थे। मीडिया और साहित्य जगत में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। वे पूरी जिंदगी अपने सिद्धांतों और विश्वास के लिए प्रतिबद्ध रहे और अपने साहत और दृढ़ विश्वास के लिए सम्मानित रहे। उनके परिवार, दोस्त और उनके चाहने वाले उन्हें हमेशा याद करेंगे।



publive-image



NIA की छापेमारी



राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के सदस्यों के खिलाफ फिर कार्रवाई शुरू की है। मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में 15 से ज्यादा स्थानों पर जांच एजेंसी ने छापा मारा। संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं की तलाश की जा रही है। NIA ने मध्यप्रदेश के खंडवा और उज्जैन में रेड की है। बिहार में 12, उत्तरप्रदेश में 2, पंजाब के लुधियाना और गोवा में 1-1 स्थान भी शामिल हैं।



खबरें अपडेट हो रही हैं...


Main Incidents in India Political News MP India Big Accidents News Updates News in brief भारत की मुख्य घटनाएं एमपी भारत में राजनीतिक खबरें बड़े एक्सीडेंट्स न्यूज अपडेट्स न्यूज ब्रीफ