न्यूज अपडेट- भोपाल में उमा ने स्थगित किया मुख्यमंत्री शिवराज का सम्मान समारोह, दो डॉक्टरों के सतना ट्रांसफर पर हाईकोर्ट की रोक

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
न्यूज अपडेट- भोपाल में उमा ने स्थगित किया मुख्यमंत्री शिवराज का सम्मान समारोह, दो डॉक्टरों के सतना ट्रांसफर पर हाईकोर्ट की रोक

BHOPAL. जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉ. शिल्पा बाघमारे के सतना मेडिकल कॉलेज में किए गए ट्रांसफर पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। इसी तरह भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज से सतना ट्रांसफर किए गए डॉ. योगेश राठौर के ट्रांसफर पर भी कोर्ट ने रोक लगा दी। डॉ. शिल्पा बाघमारे की ओर से एडवोकेट पंकज दुबे ने पैरवी की। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि उनका ट्रांसफर नियुक्ति आदेश के खिलाफ है। जबलपुर मेडिकल कॉलेज ने 25 मार्च 2017 को जारी नियुक्ति आदेश में कहा था कि याचिकाकर्ता की सेवाएं अन्यत्र ट्रांसफर नहीं की जा सकतीं। इस मामले में हाईकोर्ट ने संचालक चिकित्सा शिक्षा, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा समेत अन्य पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।



वहीं महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के फिजियोलॉजी विभाग में पदस्थ डॉ योगेश राठौर की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि संचालक चिकित्सा शिक्षा ने 17 फरवरी 2023 को उनका ट्रांसफर सतना मेडिकल कॉलेज कर दिया था। याचिकाकर्ता चिकित्सक आदर्श स्वशासी नियम 2018 के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं। उनके नियुक्ति आदेश के तहत उनका ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। 



उमा ने शिवराज का सम्मान समारोह रद्द किया



सीधी में हुए बस हादसे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सम्मान समारोह स्थगित कर दिया है। बता दें कि 25 फरवरी, शनिवार को दोपहर 12:30 बजे भोपाल के रविंद्र भवन में उमा भारती नई शराब नीति में हुए संशोधन के बाद शिवराज सिंह चौहान का सम्मान करने वाली थी। बता दें कि मध्य प्रदेश के सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर 24 फरवरी की रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें बस में सवार 15 यात्रियों की मौत हो गई। 8 ने ऑनस्पॉट दम तोड़ा, जबकि बाकी की मौत अस्पताल में हुईं। रीवा और सीधी अस्पताल में 60 यात्रियों को भर्ती कराया गया, जिनमें 10 की हालत गंभीर है। हादसा ट्रक का टायर फटने से हुआ। 



खंडवा में पुलिसकर्मी ने एसएलआर गन से खुद को मारी गोली



खंडवा में एक पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर ली। मामला, संत सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट की शिवरिया टाउनशिप का है। यहां तैनात विशेष बल के जवान अनुजसिंह पिता शत्रुघ्न सिंह भदौरिया (28) निवासी भिंड ने 24 फरवरी, शुक्रवार देर रात एसएलआर गन से अपना चेहरा भून लिया। घटना के बाद से मूंदी पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, आरक्षक अनुजसिंह भदौरिया को सितंबर 2022 में थर्मल पावर प्लांट पर ड्यूटी थी। उसके परिवार में पत्नी और एक बेटा-एक बेटी है। प्रारंभिक तौर पर पारिवारिक कलह में सुसाइड करना बताते हैं। शुक्रवार को वह रात 10 बजे ड्यूटी पर आया था। रात 12 बजे के करीब आरक्षक अनुजसिंह एसएलआर गन से जबड़े को उड़ा दिया। मूंदी पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिसकर्मी अनुज ने सर्विस गन एसएलआर से खुद पर फायर करके जान दी है। उन्होंने जबड़े पर गन रखकर फायर किया। गोली ने जबड़े से माथे में घुसकर खोपड़ी को छलनी कर दिया। यहां तक की वह गोली बिल्डिंग की छत से जा टकराईं। फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद गन को जब्ती में लिया है।



दमोह में आग लगने से नवविवाहिता की मौत, सगी चाची और बेटे पर आग लगाने का आरोप



दमोह जिले के देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत आने वाले चोंरई दरारिया हार गांव में 24 फरवरी, शुक्रवार की दोपहर एक महिला को आग लगने के कारण जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतिका की मां ने अपनी देवरानी और उसके बेटे पर बेटी को जिंदा जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं सूचना मिलते ही दमोह एसपी भी जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों  से बात कर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। मृतिका राजकुमारी पति नारायण सिंह लोधी 22 वर्ष चोंरई दरारिया हार की निवासी है। 



बालोद में सड़क हादसे में एक की मौत



बालोद शादी समारोह में शामिल हो लौट रहे बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उसे दुर्ग रेफर किया गया, लेकिन घायल युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। 

जानकारी के अनुसार मृतक सिकोसा निवासी 21 वर्षीय लुकेश चंदरौल पिता ओमप्रकाश चंदरौल शादी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने गांव सिकोसा आ रहा था। तभी हादसा हुआ। 

 



गुजरात में दो कारों की भिड़ंत, 2 बच्चों समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत



NEW DELHI/BHOPAL. गुजरात के वडोदरा में दो कारों की आपस में भिड़ंत हो गई। घटना में एक दो बच्चों समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 



कर्नाटक में तीन लोगों ने फांसी लगाई



कर्नाटक के हावेरी जिले के तोंडुर गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने बेटी की शादी के लिए 25 लाख का लोन लिया था, जिसे वह चुका नहीं पा रहा था। मृतकों की पहचान हनुमंता गौड़ा पाटिल (54), उनकी पत्नी ललिता (50) और उनकी विवाहित बेटी नेत्रा (22) के रूप में हुई है। हनुमंता गौड़ा पाटिल की बेटी की 8 माह पहले ही शादी हुई थी। एसपी शिवकुमार गुनरे के मुताबिक, हनुमंता गौड़ा ने 25 लाख का लोन लिया था। बैंक अधिकारियों से बचने के लिए वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ दूसरे स्थान पर रह रहा था।प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों ने खुदकुशी कर ली।



खबरें अपडेट हो रही हैं...


Main Incidents in India Political News MP India Big Accidents News Updates News in brief भारत की मुख्य घटनाएं एमपी भारत में राजनीतिक