न्यूज अपडेट्स- पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, 12 डिब्बे पटरी से उतरे, एक ड्राइवर को चोटें आईं

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
न्यूज अपडेट्स- पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, 12 डिब्बे पटरी से उतरे, एक ड्राइवर को चोटें आईं

NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR/KHARGONE. पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में रेल हादसा हो गया है। यहां दो मालयगाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसके बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा रविवार (25 जून) तड़के करीब 4 बजे ओंडा स्टेशन पर हुआ। घटना में एक मालगाड़ी के ड्राइवर को चोटें आईं हैं। सूत्रों के मुताबिक, एक मालगाड़ी ने दूसरी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। जानकारी के मुताबिक, एक मालगाड़ी जब ओंडा स्टेशन से गुजर रही थी, तभी दूसरी मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना के बाद पटरी पर डिब्बे बिखर गए। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, दोनों मालगाड़ियां खाली थीं। हादसे का कारण क्या रहा और दोनों ट्रेनें कैसे टकराईं, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है।





publive-image





कोरबा में बिजली के तार की चपेट में आया युवक





छत्तीसगढ़ के कोरबा में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक युवक के ऊपर ही 11 केवी की बिजली लाइन गिर गई, जिससे जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई। वो बाइक से फूल तोड़ने जा रहा था। उसी दौरान यह हादसा हो गया। युवक बाइक समेत वो जिंदा जल गया। सेंद्रीपाली निवासी ताराचंद अग्रवाल (40) की गांव में ही राशन की दुकान है। वह रोज की तरह 25 जून (रविवार) की सुबह भी गांव की नर्सरी में फूल लेने जा रहा था। उसी वक्त बिजली तार उसके ऊपर टूटकर गिरा। इसके बाद वह झुलस गया और उसे संभलने का मौका तक नहीं मिला। लोगों का कहना है कि विभाग की लापरवाही से ताराचंद की मौत हो गई। विभाग को बताया था कि जो तार लटका है, वह टूट सकता है। इसलिए इसे हटा दीजिए, पर विभाग ने ध्यान नहीं दिया। 





publive-image





ग्राम बोरावां में 26 जून को होंगे धार्मिक अनुष्ठान  





मघ्य प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव की 10वीं पुण्यतिथि पर 26 जून (सोमवार) को ग्राम बोरावां में साधु-संतों, महंतों और ब्राह्मणों का जमावड़ा होगा। पूर्व केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री अरुण यादव और मप्र के पूर्व कृषि मंत्री और कसरावद के विधायक सचिन यादव अपने पिता स्व. सुभाष यादव की पुण्यतिथि को भक्ति दिवस के रूप में मना रहे हैं।





खबरें अपडेट हो रही हैं...



Main Incidents in India Political News MP India Big Accidents News Updates News in brief भारत की मुख्य घटनाएं एमपी भारत में राजनीतिक खबरें बड़े एक्सीडेंट्स न्यूज अपडेट्स न्यूज ब्रीफ