NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. दमोह के कुलुआ गांव में 14 साल की लड़की की झूला झूलते वक्त जान चली गई। झूला झूलते वक्त लड़की के गले से रस्सी लिपट गई और दम घुटने की वजह से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। लड़की 8वीं क्लास में पढ़ती थी। वो घर के बाहर अपनी बहन के साथ अमरूद के पेड़ पर बना झूला झूल रही थी। इसकी दौरान उसके गले में रस्सी लिपटी और उसकी जान चली गई।
सुप्रीम कोर्ट में याचिका
मोदी सरनेम पर मानहानि मामले में राहुल गांधी को 23 मार्च को सूरत कोर्ट की ओर से सजा सुनाई गई और 24 मार्च को उन्हें लोकसभा सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया। अब 25 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई गई है, जिसमें मांग की गई है कि चुने हुए प्रतिनिधियों को दोषी पाए जाने के बाद उन्हें अपने आप ही अयोग्य घोषित नहीं किया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट में दायर इस याचिका में लोक प्रतिनिधि कानून की धारा 8(3) की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई है, जिसके तहत किसी भी मामले में कोर्ट द्वारा दोषी पाए गए जनप्रतिनिधि की विधायी संस्थान से सदस्यता अपने आप ही खत्म हो जाती है।
बिहार में 8 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या
बिहार के भोजपुर में हथियारबंद बदमाशों ने 8 साल की एक बच्ची आराध्या को गोली मार दी। फायरिंग से पहले अपराधियों ने बच्ची से उसके पिता के बारे में पूछा। पूरा मामला 24 मार्च की रात तब सामने आया, जब बच्ची अपने घर में पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान घर में घुसकर बदमाशों ने आराध्या की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, जमीन विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पिता कृष्णा कुमार सिंह ने कहा कि उनका पहले से एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मुझे आशंका है कि इसी विवाद में बेटी को गोली मारी गई।
चिटफंड कंपनी के मालिक को 250 साल की सजा
सीहोर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद के डायरेक्टर बाला साहब भावकर को 250 साल की सजा सुनाई है। साथ में अन्य 3 सह आरोपियों 10-10 साल की सजा सुनाई गई है। लोगों से ठगी करने के मकसद से साईं प्रसाद प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 5 साल में पैसा दोगुना करने का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपए का निवेश कराया। जब पैसा देने का समय आया तो कंपनी ऑफिस में ताला लगाकर आरोपी फरार हो गए। आरोपियों के खिलाफ 2016 में लोगों ने एफआईआर कराई, जिसमें 25 मार्च को कंपनी के डायरेक्टर बाला साहब (महाराष्ट्र निवासी ) को 250 साल की सजा सुनाई गई है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव, कांग्रेस की लिस्ट
कर्नाटक में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर कांग्रेस ने 124 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया वरुणा तो डीके शिवकुमार कनकपुरा से मैदान में उतरेंगे। कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटें हैं।
ग्वालियर में हॉकी का 6 दिवसीय महाकुंभ
देश मे हॉकी के बड़े आयोजनों में शुमार 6 दिवसीय 83वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता (25-30 मार्च) से शुरू हो रही है। उद्घाटन मैच मध्यप्रदेश की एमपी हॉकी एकेडमी, भोपाल और डीएचए, ग्वालियर के बीच खेला जाएगा। नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल के मुताबिक, यह हॉकी टूर्नामेंट ए-कैटेगरी में शामिल है। इसके अलावा जवाहरलाल नेहरू हॉकी टूर्नामेंट (दिल्ली), केडी सिंह बाबू हॉकी टूर्नामेंट (लखनऊ), ओबैदुल्ला कप (भोपाल), आगा खान टूर्नामेंट (मुम्बई) और गुरु नानक देव टूर्नामेंट (पंजाब) भारत के ए-श्रेणी टूर्नामेंटों में शुमार हैं। सभी मैच पहली बार एस्ट्रो टर्फ मैदान पर फ्लड लाइट में होंगे। टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। विनर को 5 लाख और रनर अप को 3 लाख इनाम मिलेगा।
खबरें अपडेट हो रही हैं...