अपडेट- मोदी ने चंडीगढ़ जाकर दी बादल को श्रद्धांजलि; शहडोल-सतना में कारोबारियों के यहां IT का छापा; धार में युवती को गोली मारी, मौत

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अपडेट- मोदी ने चंडीगढ़ जाकर दी बादल को श्रद्धांजलि; शहडोल-सतना में कारोबारियों के यहां IT का छापा; धार में युवती को गोली मारी, मौत

NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अप्रैल को चंडीगढ़ पहुंचकर पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि दी। मोदी चंडीगढ़ एयरपोर्ट से सीधे सेक्टर-28 स्थित शिरोमणि अकाली दल के कार्यालय पहुंचे। यहां दिवंगत बादल का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। मोदी ने हुजूम के बीच बादल के पार्थिव शरीर को पुष्प अर्पित किए। मोदी बादल के अंतिम दर्शन करने सिर पर केसरिया पटका बांधकर पहुंचे थे। वे करीब 10 मिनट तक शोक सभा में रहे और बादल को याद किया। अरदास के बाद प्रकाश सिंह बादल के पार्थिव शरीर को पार्टी के झंडे में उनके पैतृक गांव बादल ले जाया जा रहा है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।




publive-image

प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी।




केरल में NCERT से हटाया गया पार्ट पढ़ाया जाएगा



एनसीईआरटी के सिलेबस में बदलाव को लेकर केरल में राजनीति हो रही है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और  प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने 12वीं के इतिहास से मुगल साम्राज्य का लैसन हटा दिया है। इसके अलावा भी कुछ बदलाव किए गए हैं, जिनको लेकर विवाद हो रहा है। केरल की सरकार ने भी इन बदलावों का विरोध किया और भगवाकरण का आरोप लगाया। अब केरल स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च ऐंड ट्रेनिंग (SCERT) ने सिलेबस से हटाए गए चैप्टर को भी पढ़ाने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक केरल सरकार सप्लीमेंट्री किताबों में उन चैप्टर को जोड़ेगी। 



एससीईआरटी के सूत्रों के मुताबिक, करिकुलम कमेटी ने फैसला किया है कि राज्य में एनसीईआरटी से हटाए गए हिस्ट्री चैप्टर्स को भी पढ़ाया जाएगा। केरल में इसके लिए सप्लीमेंट्री किताबें छपाई जा रही हैं। कक्षा 11 और 12 के छात्रों को ये चैप्टर पढ़ाए जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि एनसीईआरटी ने कक्षा 6 से 12 तक के सिलेबस को रेशनलाइज किया है। हालांकि केरल में 11वीं और 12वीं में ही एनसीईआरटी पढ़ाई जाती है।



आप की शैली दूसरी बार बनीं दिल्ली की मेयर



आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट शैली ओबेरॉय दिल्ली की मेयर और मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर बन गए हैं। उन्हें दूसरे साल के लिए निर्विरोध चुन लिया गया। बीजेपी के दोनों कैंडिडेट शिखा राय और सोनी पांडे ने चुनाव के ऐन पहले अपना नामांकन वापस ले लिया था। बीजेपी की ओर से आरोप लगाया गया कि आम आदमी पार्टी संविधान के तहत काम नहीं कर रही है। हमारे सभी प्रयास के बावजूद आप स्थायी समिति और वार्ड समितियों का गठन नहीं होने दे रही, जिसकी वजह से नगर निगम में कोई काम नहीं हो पा रहा।  



शहडोल में कारोबारियों के घर छापा



शहडोल में बुढ़ार के व्यापारी केशर सिंह छाबड़ा के घर और दूसरे ठिकानों पर 26 अप्रैल को इनकम टैक्स की रेड पड़ी। सतना में भी व्यापारियों के ठिकानों पर छापे पड़े हैं। जबलपुर, भोपाल और इंदौर की टीम ने एक साथ छापा मारा। सतना में बड़े ट्रांसपोर्टर और कोयला कारोबारी मोतीलाल गोयल के आवास, उनके अकाउंटेंट राजेश गुप्ता के घर, कर सलाहकार नितिन और CA पंकज डांगा के आवास और ऑफिस में सर्चिंग चल रही है। केशर सिंह और मोतीलाल गोयल व्यापारिक पार्टनर बताए जा रहे हैं। सतना में मोतीलाल गोयल के कोयला के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग और ट्रांसपोर्ट का बड़ा कारोबार है। राजेश गुप्ता पूरा करोबार का हिसाब देखते हैं। नितिन और पंकज डांगा निजी बालाजी बैंक चलाते हैं।



धार में युवती की गोली मारकर हत्या



धार की बसंत विहार कॉलोनी में 26 अप्रैल की सुबह एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पूजा चौहान (22) कॉलोनी के बाहर स्थित भोजनालय रेस्टोरेंट की और जा रही थी, तभी एक आरोपी युवक ने फायर कर दिया। स्थानीय लोग मदद के लिए दौडे़, तब तक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और।दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए। युवती ने एक युवक के खिलाफ केस कराया था। इसी केस में आज पेशी थी। परिजन को आशंका हैं कि परेशान कर रहे उसी युवक ने फायर किया है।



खबरें अपडेट हो रही है...  


Main Incidents in India Political News MP India Big Accidents News Updates News in brief भारत की मुख्य घटनाएं एमपी भारत में राजनीतिक खबरें बड़े एक्सीडेंट्स न्यूज अपडेट्स न्यूज ब्रीफ