न्यूज अपडेट- MP के पूर्व मंत्री राजा पटैरिया को जमानत, बोले थे- संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
न्यूज अपडेट- MP के पूर्व मंत्री राजा पटैरिया को जमानत, बोले थे- संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो

NEW DELHI/BHOPAL. मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को 27 फरवरी को जबलपुर हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। उन्हें 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। पिछले दिनों कांग्रेस नेता अरुण यादव ने पटेरिया से पवई जेल में मुलाकात की थी। यादव ने कहा था कि हम जल्द ही पटेरिया की जमानत करा लेंगे। बीजेपी सरकार कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है। पटेरिया करीब ढाई महीने से जेल में बंद थे। वायरल वीडियो में राजा पटेरिया कहते दिखे थे- मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों का, आदिवासियों का, अल्पसंख्यकों का भारी जीवन खतरे में है। संविधान यदि बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो, हत्या इन द सेंस हराने का काम करो।



पूर्व में हाईकोर्ट ने अपने आदेश में साफ किया था कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जैसे देश के उच्च पदस्थ व्यक्तियों के लिए अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करना किसी भी जननेता को शोभा नहीं देता। राजनेताओं को सार्वजनिक भाषण देते समय अपनी भाषा के प्रति सावधान रहना चाहिए। यदि इस अपराध के लिए जमानत दी गई तो समाज में गलत संदेश जाएगा। हालांकि, आवेदक को 30 दिन बाद जमानत के लिए दोबारा अर्जी दायर करने स्वतंत्र है। इसी आधार पर नए सिरे से अर्जी दायर की गई थी। पवई कोर्ट और उसके बाद ग्वालियर जिले की विशेष (एमपी-एमएलए) कोर्ट से दो बार जमानत अर्जी निरस्त हुई। इसके बाद पटेरिया ने हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में जमानत अर्जी दायर की थी। वहां से यह याचिका जबलपुर हाईकोर्ट ट्रांसफर कर दी गई थी। राजा पटेरिया की ओर से सीनियर एडवोकेट शशांक शेखर ने पक्ष रखा था। उन्होंने दलील दी थी कि आवेदक के विरुद्ध जो धाराएं लगाई गई हैं, उनमें कोई नहीं है।



देवास में हादसे में महिला-बच्चे की मौत



देवास में शादी समारोह से बाइक से उज्जैन जा रहे दंपति और मासूम बालक को नागुखेड़ी बाइपास पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें महिला और 2 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, युवक गंभीर घायल है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, 26 फरवरी की रात बड़ौद में रहने वाले मोहम्मद सलीम (29), अपनी पत्नी परवीन खान (25) देवास के ग्राम भौरासा में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। बाइक से सलीम, उनकी पत्नी परवीन और भतीजा फैजान (2) वर्ष बाइक से उज्जैन जा रहे थे। तभी नागुखेड़ी बाइपास पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे डंपर की चपेट में आने से परवीन, मासूम फैजान की मौके पर ही मौत हो गई। 



असम में हेरोइन जब्त



असम में 8 करोड़ रुपए की हेरोइन पकड़ी गई है। गुवाहाटी पुलिस ने नालपाड़ा में स्पेशल ऑपरेशन चलाकर कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने 3 आरोपियों अब्दुल रोसिद, मुजम्मिल हक और मोहम्मद जमाल को गिरफ्तार किया है।



publive-image



सरकार की किरकिरी कराने के बाद केरल लौटा किसान



कुछ दिन पहले केरल सरकार ने किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल इजराइल भेजा था, जिसमें से एक किसान गायब हो गया था। इस मुद्दे पर केरल सरकार की खूब किरकिरी हुई और विपक्ष ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा। अब खबर आई है कि इजराइल दौरे पर लापता किसान वापस केरल लौट आया है। पत्रकारों से बात करते हुए किसान ने कहा कि वह गायब नहीं हुआ था, बल्कि यरुशलम और बेथलेहम घूमने गया था। केरल सरकार ने किसानों के एक डेलिगेशन को इजराइल में खेती की नई तकनीक सीखने भेजा था। इसी प्रतिनिधिमंडल में शामिल किसान बीजू कुरियन (48) दौरा खत्म होने के बाद लापता हो गया था। 27 फरवरी सुबह करीब 5 बजे वह कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। इस दौरान उसने केरल सरकार, राज्य के कृषि मंत्री पी प्रसाद और प्रतिनिधिमंडल के 27 सदस्यों से माफी भी मांगी। किसान ने बताया कि दौरा खत्म होने के बाद वह इजराइल के पवित्र स्थलों यरुशलम और बेथलेहेम घूमने निकल गया था। 



किसान के मुताबिक, उसे पता चला कि उसके लापता होने की खबरें मीडिया में चल रही हैं। ऐसे में वह घबरा गया। उसने किसी की मदद से अपने घर फोन करके खुद के सुरक्षित होने की जानकारी दी। किसान अपने भाई की मदद से वापस केरल लौट सका। किसान ने ये भी बताया कि उसका वीजा 8 मई तक वैलिड है, ऐसे में उसने कुछ भी गलत नहीं किया। किसान के गायब होने के बाद केरल सरकार ने इजराइल स्थित भारतीय दूतावास से मदद मांगी थी और मामले की जांच के आदेश दिए थे।



प्रतिनिधिमंडल के साथ गए अन्य किसानों ने दावा किया था कि बीजू कुरियन गैरकानूनी रूप से इजराइल में बसने की तैयारी कर रहा है। ऐसी भी खबरें आई थी कि कुरियन ने अपने परिवार को फोन करके कहा था कि उसे ढूंढने की कोशिश ना करें। भारतीय दूतावास ने भी कूरियन के लापता होने की शिकायत इजराइल पुलिस से की थी, जिसके बाद इजराइल पुलिस कुरियन की तलाश कर रही थी। केरल के कृषि मंत्री ने कहा था कि इस घटना से राज्य सरकार की किरकिरी हुई है।



खबरें अपडेट हो रही हैं...  


Main Incidents in India Political News MP India Big Accidents News Updates News in brief भारत की मुख्य घटनाएं एमपी भारत में राजनीतिक खबरें बड़े एक्सीडेंट्स न्यूज अपडेट्स न्यूज ब्रीफ