NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. सूडान में जारी 72 घंटों के सीजफायर के बीच एक और अच्छी खबर सामने आई है। सूडान की आर्म्ड फोर्सेस ने और 72 घंटे के लिए सीजफायर को बढ़ाने का ऐलान किया है। इससे वहां से निकाले जा रहे विदेशी नागरिकों को निकालना आसान हो जाएगा, जिनमें भारतीय भी शामिल हैं। सूडान की राजधानी खारतूम और पश्चिमी दारफुर इलाके में सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्सेस के बीच लड़ाई छिड़ी हुई है। सूडानी सेना ने 27 अप्रैल की रात को बयान जारी कर कहा कि वे और अगले 72 घंटे के लिए सीजफायर की अवधि बढ़ा रहे हैं। सेना ने कहा कि सऊदी अरब और अमेरिका ने इसके लिए मध्यस्थता की है।
राहुल मानहानि मामले में कल हाईकोर्ट में सुनवाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अपील पर गुजरात हाईकोर्ट 29 अप्रैल को सुनवाई करेगा। अपील में राहुल गांधी की ‘‘मोदी सरनेम'' वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्धि पर रोक नहीं लगाने के सूरत सेशंस कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है। इस अपील पर हाईकोर्ट के नए जज सुनवाई करेंगे। इससे पहले 26 अप्रैल को राहुल गांधी के वकील पीएस चंपानेरी ने जस्टिस गीता गोपी की अदालत में मामले का उल्लेख किया था। हालांकि, जस्टिस गोपी ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया था। राहुल को मानहानि मामले में 23 मार्च को 2 साल की सजा सुनाई गई थी। राहुल की अपील सेशंस कोर्ट ने खारिज कर दी थी।
डिलीवरी बॉय ने 10 आईफोन बदल डाले
बिलासपुर में एक डिलीवरी कर्मचारी ने 10 आईफोन के बदले डमी फोन डिलीवर कर दिए। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन के एक डिलीवरी कर्मचारी ने 10 आईफोन की चोरी की और इन आईफोन को डमी फोन से रिप्लेस किया और डिलीवरी के भेज दिया। अमेजन पार्सल की डिलीवरी करने वाली कंपनी Matrix Finance सॉल्यूशन के खिलाफ रवि नाम के एक युवक ने शिकायत की। इसमें कहा कि 27 मार्च को ललित नाम के एक डिलीवरी कर्मचारी को उन्हें एक पार्सल डिलीवर करना था, जिसमें 10 आईफोन और एक AirPods था। ललित ने डिलीवरी से पहले सभी आईफोन को डमी फोन से रिप्लेस कर दिया और अपने भाई मनोज को डमी फोन के साथ कंपनी में फोन को वापस करने यह कहकर भेज दिया कि ग्राहक से कॉन्टैक्ट नहीं हुआ, इसलिए प्रोडक्ट को रिटर्न करना है।
इसके बाद डिलीवरी कंपनी मैट्रिक्स के अधिकारियों को शक हुआ तो उन्होंने पार्सल चैक किया। पार्सल में डमी फोन रखे हुए थे और सभी आईफोन गायब थे। पार्सल रिसीव नहीं होने के बाद रवि ने ऑर्डर कैंसिल कर दिया। ललित के खिलाफ ललित के खिलाफ बिलासपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। ललित फिलहाल फरार है।
SC में उद्धव के खिलाफ याचिका खारिज
उद्धव ठाकरे के खिलाफ लगाई गई याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। याचिका में कहा गया था कि उद्धव गुट के पास मौजूद सभी संपत्तियां एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को ट्रांसफर कर दी जाएं। वकील आशीष गिरी ये याचिका दाखिल की थी। गिरी की याचिका को खारिज करते हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने पूछा- यह किस तरह की याचिका है और आप कौन हैं? आप की याचिका पर विचार नहीं किया जा सकता।
खबरें अपडेट हो रही हैं...