न्यूज अपडेट- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
न्यूज अपडेट- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा

NEW DELHI/BHOPAL. केजरीवाल सरकार के दो मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत् अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। इस्तीफा देने वाले दोनों ही नेता अलग-अलग मामलों में आरोपी हैं। दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सिसोदिया की अर्जी मंजूर करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट जाने की सलाह दी है।



सुरक्षाबल-आतंकियों के बीच मुठभेड़



जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी मार गिराया है। पुलवामा जिले के पदगामपोरा में सोमवार को आधी रात बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी। सूत्रों के मुताबिक मारा गया आतंकी कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल हो सकता है। वहीं सेना के दो जवानों के घायल होने की खबर है। 26 फरवरी को पुलवामा में पत्नी के साथ बाजार जा रहे कश्मीरी पंडित बैंक गार्ड संजय शर्मा की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।



मोदी के भाई एडमिट



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी को किडनी संबंधी इलाज के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रहलाद मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 2 साल छोटे हैं। 5 भाई-बहनों में वह चौथे नंबर के हैं। प्रहलाद मोदी की अहमदाबाद में एक किराने की दुकान है और उनका एक टायर शोरूम भी है। इससे पहले प्रहलाद मोदी 2018 में चर्चा में आए थे, तब गुजरात फेयर प्राइस शॉप और कैरोसिन लाइसेंस होल्डर का ग्राहकों के साथ विवाद नहीं सुलझ रहा था, जिसके चलते प्रहलाद मोदी ने हड़ताल का ऐलान किया था। वे गुजरात फेयर प्राइस शॉप ओनर्स के अध्यक्ष थे। पीएम मोदी के 5 भाई-बहन हैं, जिनमें एक बहन और 4 भाई हैं। सोमा मोदी, अमृत मोदी, नरेंद्र मोदी, प्रहलाद मोदी, पंकज मोदी और एक बहन वासंती मोदी। पीएम के सबसे बड़े भाई का नाम सोमा मोदी है। वे स्वास्थ्य विभाग से रिटायर हुए हैं और अहमदाबाद में एक ओल्ड एज होम यानी वृद्धाश्रम चलाते हैं।



अफगान तालिबान ने IS खुरासान का मिलिट्री चीफ मार गिराया



अफगानिस्तान के सत्ताधारी तालिबान ने इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) पर बड़ा एक्शन लिया है। तालिबान ने ISKP के मिनिस्टर ऑफ वॉर और मिलिट्री चीफ कारी फतेह को मार गिराया है। कारी फतेह को UNSC मॉनिटरिंग टीम ने मई 2022 में ISKP के सैन्य प्रमुख के तौर पर लिस्टेड किया था। तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि काबुल में 27 फरवरी को हुए ऑपरेशन में फतेह को मार गिराया गया। तालिबानी प्रवक्ता ने इसके साथ ही इस्लामिक स्टेट हिंद प्रांत (ISHP) के एजाज अहमद अहंगर के साथ दो अन्य सहयोगियों के मारे जाने की भी पुष्टि की है। कारी फतेह ISKP के लिए रणनीति तैयार करता था। उसने हाल ही में काबुल में रूस, पाकिस्तान और चीन के दूतावासों पर भी हमले की साजिश रची थी।



खबरें अपडेट हो रही हैं...

 


न्यूज ब्रीफ न्यूज अपडेट्स बड़े एक्सीडेंट्स एमपी भारत में राजनीतिक खबरें भारत की मुख्य घटनाएं News in brief News Updates Big Accidents Political News MP India Main Incidents in India
Advertisment