NEW DELHI/WASHINGTON/BHOPAL. उज्जैन की भैरवगढ़ जेल में गबन कांड को लेकर पुलिस ने एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जेल गबन कांड में मुख्य आरोपी के तौर पर पूर्व जेल अधीक्षक उषा राजे और अन्य की गिरफ्तारी के बाद संदिग्धों को हिरासत में लेने का सिलसिला जारी हैं। इसी क्रम में 28 मार्च को मीडिया के सामने आए जगदीश परमार ने मामले का कथित रूप से अपने स्तर पर खुलासा करते हुए जेल गबन कांड का पैसा कई बड़े लोगों के व्यवसाय में निवेश होने का आरोप लगाया है। परमार ने कैमरे के सामने शहर के कई प्रतिष्ठित लोग और नामीगिरामी व्यक्तियों के खुलकर नाम लेते हुए बताया कि जेल गबन का पैसा जमीन के व्यवसाय के साथ-साथ सट्टे में भी उपयोग किया गया है। इसमें शहर के कुछ बिल्डर्स, कॉलोनाइजर्स, पान-मसाला कारोबारी, होटल व्यवसायी, मेडिकल मटेरियल री-पेकिंग निर्माता, टेंट हाऊस संचालक और अन्य कारोबार से जुड़े लोग भी शामिल हैं। परमार ने कहा कि इस घटनाक्रम में मेरा नाम सामने आने के बाद मेरी जिम्मेदारी थी कि सच सभी के सामने आए। मेरी जान को खतरा है और इसके लिए प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मेरी अपील है कि मेरे और मेरे परिवार की सुरक्षा की जाए। जेल गबन कांड में मेरे पास जो भी जानकारी और तथ्य है, वह पुलिस को पेश किए जाएंगे। मीडिया से चर्चा के बाद जगदीश परमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि मामले में जांच जारी है और पूछताछ के लिए जगदीश परमार को हिरासत में लिया गया है।
महासमुंद में पिकअप और ट्रैक्टर में भिड़ंत, 3 की मौत
महासमुंद जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ। शादी समारोह से लौटते समय 27 मार्च की देर रात पिकअप की नरतोरा के पास एनएच 53 में खड़ी ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य लोग घायल हो गए।
अमेरिका में गोलीबारी में 3 बच्चों समेत 7 की मौत
अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। अब 27 मार्च को गोलीबारी में 3 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। कई लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं। फायरिंग की यह घटना अमेरिका के टेनेसी राज्य के नैशविल में एक क्रिश्चियन स्कूल में हुई। घटना को अंजाम 28 साल युवती ने दिया है। पुलिस ने हमलावर को मुठभेड़ में मार गिराया। स्कूल में फायरिंग की घटना हुई, उसमें कुल 200 बच्चे पढ़ते हैं। पुलिस के मुताबिक हमलावर लड़की ने साइड के दरवाजे से बिल्डिंग में प्रवेश किया था। वारदात को अंजाम देने के बाद स्कूल की दूसरी मंजिल में पहुंच गई थी, यहां पर ही पुलिस के साथ मुठभेड़ में वह मारी गई।
मोदी की फोटो फाड़ने पर 99 रुपए का जुर्माना
गुजरात के नवसारी के एक कोर्ट ने एक मामले में कांग्रेस विधायक अनंत पटेल पर 99 रुपए का जुर्माना लगाया है। पटेल पर नवसारी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वीसी के रूम में प्रवेश कर छात्रों के विरोध के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर फाड़ने का आरोप था। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वीए धधल की अदालत ने वंसदा (एसटी) सीट से विधायक पटेल को दोषी पाया। पटेल और युवा कांग्रेस के सदस्यों सहित 6 अन्य के खिलाफ कई धाराओं में 2017 में केस दर्ज किया गया था। कोर्ट ने तीन आरोपियों को आपराधिक अतिचार का दोषी पाया और उन्हें 99 रुपए का जुर्माना भरने का आदेश दिया। ऐसा नहीं करने पर उन्हें 7 दिनों की साधारण कैद की सजा भुगतनी होगी। हालांकि, बचाव पक्ष ने दावा किया कि राजनीतिक प्रतिशोध के चलते केस किया गया है।
कांकेर में आईईडी ब्लास्ट, दो जवान घायल जख्मी
बीजापुर के बाद अब नक्सलियों ने जवानों को कांकेर में निशाना बनाया है। जिले में नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकली फोर्स के लिए आईईडी बम प्लांट किया, जिसकी चपेट में आने से 2 जवान घायल हो गए। इस घटना की पुष्टि एसपी शलभ सिन्हा ने की है। जानकारी के अनुसार कोयलीबेड़ा क्षेत्र में बीएसएफ जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान चिलपरस कैंप से कुछ दुरी पर आईईडी ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में बीएसएफ के 2 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इसके बाद पूरे इलाके में सर्चिंग शुरू कर दी गई है। हाल ही में चिलपरस में पुलिस ने नया कैंप खोला है, जिससे नक्सलियों में बौखलाहट देखी जा रही है। वे लगातार इस इलाके में किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में इसी इलाके में नक्सलियों ने 9 वाहनों में भी आग लगा दी थी। इधर, नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए सुरक्षाबलों के जवान यहां लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, जिससे नक्सली बैकफुट पर हैं। बीजापुर जिले में 27 मार्च को नक्सलियों के लगाए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से सीएएफ के जवान विजय यादव शहीद हो गए थे।
इंदौर में किसानों का प्रदर्शन
इंदौर के लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में सुबह किसानों ने प्रदर्शन कर चक्काजाम किया। किसानों का आरोप था कि मंडी में व्यापारी उनके गेहूं की बोली कम लगा रहा है। जबकि सरकार द्वारा समर्थन मूल्य 2125 है 31 मार्च तक मंडी में समर्थन मूल्य की खरीदी पर रोक लगी हुई है। जिसके कारण किसानों को अपना गेहूं व्यापारी को बेचना पड़ रहा है। आज किसान अगर आज अपना गेहूं बेचकर पैसा सोसाइटी में जमा नहीं करेगा तो उसे सोसाइटी में 1 साल का ब्याज भरना पड़ेगा। जिसके चलते किसान अपना माल व्यापारी बेचने पर मजबूर है व्यापारियों ने लक्ष्मीबाई अनाज मंडी पर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
खबरें अपडेट हो रही हैं...