अपडेट्स- 9 बच्चों ने सुसाइड किया; छत्तीसगढ़ में 4.32Cr के सोलर पैनल ठगी मामले में मनीष मिश्रा अरेस्ट, नईदुनिया में जीएम था

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अपडेट्स- 9 बच्चों ने सुसाइड किया; छत्तीसगढ़ में 4.32Cr के सोलर पैनल ठगी मामले में मनीष मिश्रा अरेस्ट, नईदुनिया में जीएम था

NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. आंध्र प्रदेश में 9 बच्चों की खुदकुशी का मामला सामने आया है। वहीं, दो बच्चों ने आत्महत्या की कोशिश की। आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट ने 26 अप्रैल को 11वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित किए थे। इसमें कुछ के नतीजे खराब हुए। परीक्षा में करीब 10 लाख छात्र शामिल हुए थे। 11वीं का पासिंग प्रतिशत 61 और 12वीं का 72% रहा।



छत्तीसगढ़ में सोलर पैनल में करोड़ों की ठगी मामले में दूसरी गिरफ्तारी



छत्तीसगढ़ के सोलर पैनल घोटाले में दूसरी गिरफ्तारी हुई है। इसमें पुलिस ने रायपुर के सुंदर नगर में रहने वाले मनीष मिश्रा को गिरफ्तार किया है। मनीष मिश्रा नईदुनिया मीडिया ग्रुप में जीएम रह चुका है। 4.32 करोड़ की ठगी के मामले में पहले शैलेंद्र बघेल को गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के मुताबिक, शैलेंद्र प्रदेश के बड़े नेताओं और कलेक्टरों तक ऊंची पहुंच बताकर ठगी को अंजाम देता था। आरोपी मनीष मिश्रा ने प्रदेशभर में सोलर पैनल और सोलर लाइट लगाने के नाम पर ठेकेदारों से ठगी की थी। मिश्रा को तीन दिन की रिमांड में लिया गया। उससे पूछताछ के बाद और भी लोग सामने आए, जिसके बाद मनीष मिश्रा की गिरफ्तारी की गई। पीड़ितों ने पुलिस को जानकारी दी थी कि मनीष मिश्रा के माध्यम से वे शैलेंद्र से मिले थे। शैलेंद्र ने पुलिस रिमांड में में पूछताछ में बताया गया कि वह अपने साथी मनीष मिश्रा के साथ मिलकर लोगों को अपना शिकार बनाकर करोड़ो की ठगी को अंजाम दिया था।



publive-image



गोविंद सिंह ने लकवा मारने की खबरों को गलत बताया



कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का स्वास्थ्य नासाज है। इसको लेकर उनके टेस्ट कराए गए, लेकिन सभी रिपोर्ट में वे ऑल इज वेल निकले। उनके स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की खबरें चल रही है। उनके परिजन ने बताया कि उनके पैरालिसिस को लेकर चल रही खबरें मनगढ़ंत और गलत है । 

बताया गया कि एक हफ्ते पहले डॉ. सिंह को थोड़ी कमजोरी महसूस हुई थी। उसके बाद उन्होंने ग्वालियर पहुंचकर डॉक्टर से सलाह ली तो पता चला कि उन्होंने कोई नियमित दवा नही ली थी, जिसके चलते असहज महसूस कर रहे थे। डॉक्टर ने उन्हें कुछ समय आराम करने की सलाह दी। तब से वे ग्वालियर में अपने आवास पर ही आराम कर रहे थे। 



डॉ. सिंह के बेटे अमित ने द सूत्र से बातचीत में बताया कि मीडिया में चल रही सभी जानकारियां गलत है। उन्हें वीकनेस हुई थी, लेकिन ऐहतियातन सभी टेस्ट कराए थे, जिनकी रिपोर्ट आ गई है। यह एकदम नॉर्मल है। वे अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में शिरकत करने लहार पहुंच रहे हैं। गोविंद सिंह बोले- नई दुनिया अखबार ने मुझे लकवा मारने की खबर प्रकाशित की थी, जो पूरी तरह गलत है। इससे अखबार से जनता का विश्वास उठ जाएगा। मैंने एमआरआई कराया था, थोड़ा रेस्ट किया। इस तरह से खबर चलाना किसी का षड़यंत्र है, मैं इसकी निंदा करता हूं।



खबरें अपडेट हो रही हैं...


Main Incidents in India Political News MP India Big Accidents News Updates News in brief भारत की मुख्य घटनाएं एमपी भारत में राजनीतिक खबरें बड़े एक्सीडेंट्स न्यूज अपडेट्स न्यूज ब्रीफ