NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नशे में धुत एक पिता ने अपनी ही 8 साल की मासूम बच्ची की हत्या कर दी। पिता इंदौर में हो रही बारिश में ही बच्ची की लाश ठिकाने लगाने जा रहा था तभी लोगों ने इसे रोका और बच्ची को देखा जो खून से लथपथ थी। इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने पिता को मौके से हिरासत में लेकर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है।
दीवार पर मारा सिर
घटना इंदौर के द्वारकापुरी के ऋषि पैलेस कॉलोनी की बताई जा रही है जानकारी के अनुसार राकेश उम्र 45 साल अपने घर में किसी बात पर बच्ची संध्या से नाराज हो गया और उसे जोर-जोर से पीटने लगा इस गुस्से में उसने दीवार पर उसका सिर दे मारा बच्ची चीख रही थी। लहू लुहान हो गई। फिर खामोश हो गई। आसपास के लोगों ने आवाज सुनकर उसके घर पहुंचे तो तब तक पिता बच्ची को कंधे पर डालकर बाहर जाने लगा रास्ते में लोगों ने उसे रोका और पुलिस को सूचना दी।
मानसिक संतुलन ठीक नहीं बताया जा रहा है
पुलिस पूछताछ कर रही है , लेकिन बताया जा रहा है कि राकेश का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और वह नशे में भी तो था। किस बात से यह उसने किया इसकी अभी जानकारी नहीं आई है पुलिस पूछताछ कर रही है। एसीपी बीपीएस तोमर ने बताया कि बच्ची को बुरी तरह मारा गया है संभव है कि उसको पत्थर भी मारा हो इस कारण उसकी मौत हो गई है
आपका विदेशी दुश्मन आपको जानता हैः पाकिस्तानी रक्षा मंत्री
पाकिस्तान में मौजूदा राजनीतिक हालात बेहद नाजुक है। देश में पीएम शहबाज शरीफ की सरकार और विपक्षी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान के बीच तनातनी बनी हुई है। इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा एम आसिफ ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान PTI प्रमुख इमरान खान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा खतरा हैं। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा, आपका विदेशी दुश्मन आपको जानता है। पाकिस्तान में लोग आज भी उस दुश्मन को पहचान नहीं पा रहे हैं, जो यहां पैदा हुआ और उस देश (भारत) के दुश्मन से भी बड़ा खतरा है। इमरान खान पाकिस्तान के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से ज्यादा खतरनाक हैं और लोगों को यह नजर नहीं आ रहा है। वह (इमरान खान) हमारे बीच मौजूद है।
Unbelievable. Defense Minister of Pakistan @KhawajaMAsif declared @ImranKhanPTI a bigger threat to the security of Pakistan than Indian Prime Minsiter @narendramodi. pic.twitter.com/XzEnlhYRc6
— Hamid Mir حامد میر (@HamidMirPAK) June 1, 2023
छत्तीसगढ़ में युवक की अपहरण के बाद हत्या
दुर्ग जिले के भिलाई से बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, भिलाई-3 पुलिस थाना क्षेत्र में 43 वर्षीय ओमप्रकाश साहू के अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। शव अकोलडीह तालाब के पास से बरामद किया गया। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। दरअसल, ओमप्रकाश के परिजन ने 1 जून को उसके अपहरण का केस भिलाई-3 थाने में दर्ज कराया था, जिसके बाद से पुलिस तलाश में जुटी थी। जांच के दौरान ही शव तालाब के पास से बरामद किया गया है। पुलिस ने हत्या के मामले में शक के आधार पर 2 लोगों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक, ओमप्रकाश से ऑनलाइन सट्टा मामले में 25 से 30 लाख रुपए की वसूली की जानी थी, जिसको लेकर ही उसका अपहरण किया गया और हत्या कर दी गई।
रायपुर में कारोबारी को अगवा किया, फिर फेंककर भागे
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 2 जून की रात डीडीनगर इलाके में एक कारोबारी को अगवा कर लिया गया। इस दौरान उसे खूब पीटा और गाड़ी में बैठाकर ले गए। हालांकि, अपहरणकर्ता करीब चार घंटे बाद धमकी देकर युवक को कवर्धा जिले में कार से फेंक कर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी लगते ही पूरे शहर में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी और आरोपियों की तलाश में जुट गई। इसके साथ ही घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जानकारी के अनुसार, डीडीनगर निवासी सिद्धार्थ आटस्कर की इंटीरियर प्रोडक्ट की दुकान है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सफेद रंग की इनोवा कार से 4-5 बदमाश आए थे। उन्होंने पहले सिद्धार्थ के साथ बदसलूकी और खूब पिटाई की, इसके बाद डगनिया चौक के पास से जबरन कार में बैठाकर साथ ले गए। इस दौरान सिद्धार्थ दुकान में कर्मचारी के साथ बैठे थे, लेकिन कोई कुछ नहीं कर सका। इसके बाद कारोबारी के घर फोन किया गया और पुलिस को भी सूचना दी गई। देर रात करीब 1 बजे कवर्धा में आरोपी, सिद्धार्थ को कार से बाहर फेंककर फरार हो गए।
खबरें अपडेट हो रही हैं...