NEW DELHI/BHOPAL. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें बुखार की शिकायत के बाद 2 मार्च को अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर्स की निगरानी में उन्हें रखा गया है। सर गंगाराम अस्पताल की ओर से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी का चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. अरूप बासु की निगरानी में इलाज चल रहा है। वे लगातार डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और कई जांचों के दौर से गुजर रही हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
इंदौर में कॉलेज कैंपस में खुदकुशी
इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (एमजीएम) के परिसर में पेड़ पर अपने ही शर्ट से फांसी का फंदा लगाकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली। लोगों ने पेड़ पर बॉडी लटकी देख पुलिस को सूचना दी। बाद में नगर निगम की गाड़ी की मदद से करीब 20 फीट ऊपर से बॉडी को उतारा गया। पुलिस ने मृतक की जेब में मिले मोबाइल से शव की शिनाख्त की है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या की वजहों का पता लगाने में जुटी है। संयोगितागंज थाना प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक, बीआरटीएस पर एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में एक पेड़ पर युवक कर शव लटका होने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर एसआई समेत अन्य जवानों को भेजा गया। शव काफी ऊंचाई पर लटका होने से उसे उतारने में पुलिस टीम को दिक्कत हो रही थी। ऐसे में फायर ब्रिगेड को बुलाई गई। लेकिन फायर टीम के काफी देर तक नही आने पर नगर निगम की गाड़ी बुलाकर पुलिस जवानों ने खुद ऊपर चढ़कर शव को उतारा।
कर्नाटक में बीजेपी विधायक के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लोकायुक्त की रेड में बीजेपी विधायक के ठिकानों से करीब 8 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ है। लोकायुक्त ने पहले विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे को 40 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसके ऑफिस और विधायक के घर पर छापेमारी की। लोकायुक्त की 2 मार्च देर रात की गई छापेमारी में बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के घर से 6 करोड़ रुपए कैश मिला। वहीं, विधायक के बेटे प्रशांत मदल के ऑफिस से 1.7 करोड़ कैश बरामद हुआ। अप्रैल-मई में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं।
खबरें अपडेट हो रही हैं....