न्यूज अपडेट- राहुल मु्द्दे पर जर्मनी की प्रतिक्रिया- न्यायिक स्वतंत्रता के मानक और मौलिक लोकतांत्रिक सिद्धांत लागू होने चाहिए

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
न्यूज अपडेट- राहुल मु्द्दे पर जर्मनी की प्रतिक्रिया- न्यायिक स्वतंत्रता के मानक और मौलिक लोकतांत्रिक सिद्धांत लागू होने चाहिए

NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने पर जर्मनी ने बयान जारी किया है। अपने बयान में जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि विपक्षी नेता राहुल गांधी के मामले में न्यायिक स्वतंत्रता के मानक और मौलिक लोकतांत्रिक सिद्धांत लागू होने चाहिए। राहुल गांधी मामले पर किसी यूरोपीय देश की यह पहली प्रतिक्रिया है। इससे पहले अमेरिका ने भी राहुल गांधी मामले पर बयान जारी किया था। जर्मनी के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि हमें पता चला है कि राहुल गांधी फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं। उसके बाद साफ होगा कि फैसला किस आधार पर दिया गया और क्या उन्हें संसद सदस्यता से बर्खास्त करने का कोई आधार था या नहीं।



ग्वालियर -चंबल अंचल में कोरोना से हड़कंप, 2 मरीज  मिले



ग्वालियर चंबल अंचल में कोरोना के मरीज मिलने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।  स्वास्थ्य विभाग ने आनन.फानन में कोरोना के इस नए वेरिएंट को देखते हुए गाइडलाइन एक बार फिर से जारी कर दी है। साथ ही कोरोना के सेंपल बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं। भीड़भाड़ वाले जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है । वही संदिग्ध बच्चे और गर्भवती महिलाओं जांच कराकर उन्हें आइसोलेट कराने के निर्देश दिए गए। ग्वालियर में भी कोरोना के दो पॉजिटिव बीते एक पखबाड़े में मिल  हैं।



खबरें अपडेट हो रही हैं...


Main Incidents in India Political News MP India Big Accidents News Updates News in brief भारत की मुख्य घटनाएं एमपी भारत में राजनीतिक खबरें बड़े एक्सीडेंट्स न्यूज अपडेट्स न्यूज ब्रीफ