NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. जम्मू में 30 मई को भीषण बस हादसा हो गया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। घटना झज्जर कोटली इलाके की है। अमृतसर से कटरा के लिए जा रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य चलाया और सभी घायलों को निजी अस्पताल भेजा गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस में करीब 70-75 लोग सवार थे। कुछ ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं कुछ को अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ को डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
— ANI (@ANI) May 30, 2023
कर्नाटक में बड़ा हादसा टला
कर्नाटक के बेलगावी में सांबरा हवाई अड्डे के पास दो सीटों वाले ट्रेनिंग विमान को आपात स्थिति में उतारा गया। विमान रेडबर्ड एविएशन का है। बताया जा रहा है कि उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण लैंडिंग हुई। दोनों पायलटों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए एयरफोर्स के अस्पताल ले जाया गया है।
हादसे में मध्य प्रदेश के मंत्री जख्मी
मध्य प्रदेश के नगरीय विकास और आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया एक सड़क हादसे में घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर में भर्ती कराया गया। हादसा भिंड जिले के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में 30 मई की दोपहर में हुआ। नेशनल हाइवे नंबर 719 पर एक ट्रैक्टर और मंत्री की गाड़ी में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर दो भागों में बंट गया। हादसे में मंत्री और उनके ड्राइवर को चोटें आईं।
खबरें अपडेट हो रही हैं...