न्यूज अपडेट- मोदी कल भोपाल आएंगे; हफ्ते में 3 दिन इंदौर-शारजाह फ्लाइट शुरू ; दिल्ली में मच्छर भगाने वाली कॉइल से हादसा, 6 की मौत

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
न्यूज अपडेट- मोदी कल भोपाल आएंगे; हफ्ते में 3 दिन इंदौर-शारजाह फ्लाइट शुरू ; दिल्ली में मच्छर भगाने वाली कॉइल से हादसा, 6 की मौत

NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं। वे वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन भोपाल से दिल्ली चलेगी। 



इंदौर-शारजाह फ्लाइट शुरू



केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- आज (31 मार्च) से हफ्ते में 3 दिन इंदौर से शारजाह की फ्लाइट शुरू हो रही है। 2013-14 में इंदौर सिर्फ 6 शहरों के साथ जुड़ा हुआ था और आज इंदौर 24 शहरों से जुड़ चुका है।



बंगाल में रामनवमीं के जुलूस के दौरान उपद्रव



पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमीं जुलूस में हंगामा हो गया। यहां उपद्रवियों ने वाहनों में आग लगा दी। हावड़ा के शिबपुर में विश्व हिंदू परिषद और बंजरग दल रामनवमी का जुलूस निकल रहा था। उसी वक्त वहां हिंसा शुरू होने की बात कही जा रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले कहा था कि सभी लोग रैलियां कीजिए, लेकिन रमजान का महीना चल रहा है, ऐसे में मुस्लिम इलाकों से गुजरने से परहेज कीजिए। बीजेपी के लोगों को बोलते हुए सुना है कि हाथियार लेकर निकलेंगे। इस पर कहना चाहती हूं कि ये मत भूलें कि कोर्ट है, जो छोड़ेगा नहीं। हावड़ा में हिंसा के बाद सीएम ममता ने फिर कहा कि मेरे आंख-कान खुले हैं। मुझे सब दिख रहा है। मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि मुस्लिम बहुल इलाकों से यात्रा ना निकालें। रामनवमीं पर रैली निकाली गई तो हिंसा हो सकती है। यह रमजान का वक्त है। इस वक्त में वे (मुस्लिम समुदाय) कुछ गलत काम नहीं कर सकते।




— ANI (@ANI) March 30, 2023



मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने के मामले में 8 अरेस्ट



गुजरात में अहमदाबाद के कई हिस्सों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ के पोस्टर लगाने का मामला सामने आया है। इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अहमदाबाद पुलिस ने कहा कि आपत्तिजनक पोस्टर शहर के विभिन्न हिस्सों में लगाए गए थे। इस पर गुजरात आप प्रमुख इसुदान गढ़वी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग पार्टी कार्यकर्ता हैं। गढ़वी ने बीजेपी पर तानाशाही का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि गिरफ्तारियां इस बात का संकेत हैं कि बीजेपी डर गई है। 



मच्छर भगाने वाली कॉइल से हादसा, 6 की मौत



दिल्ली में मच्छर मारने वाली कॉइल जलाकर सोने से दुर्घटना हो गई। यहां एक ही परिवार के 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, शास्त्री पार्क इलाके में एक परिवार कॉइल जलाकर सो रहा था। तभी कॉइल किसी समय रात में एक गद्दे पर गिर गई, जिससे पूरे कमरे में धुआं फैल गया और वहां सो रहे 6 लोगों की मौत  हो गई। 2 सदस्यों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 



ग्वालियर में हथियार की नोंक पर टैक्सी ड्राइवर से लूट



ग्वालियर में बदमाशों ने ऑनलाइन ओला कंपनी से कार बुक की और युवक ने उसमें बैठकर यात्रा शुरू की लेकिन आगे चलकर कुछ लोगों ने कार रोक ली। कार में सवार यात्री भी उनके साथ हो गया। उन्होंने हथियार की नोक पर ड्रायवर को धमकाकर उससे पैसे और कार लूट ली। दरअसल ओला टैक्सी ड्राइवर की मारपीट कर पांच बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। पहले इन बदमाशों ने ऑनलाइन टैक्सी बुक की, इसके बाद उसे सूर्य मंदिर के पास बुलाया। यहां उसकी मारपीट कर कार छुड़ा ली और भाग निकले। इसी बीच ड्राइवर इनसे भिड़ गया, यहां रिटायर्ड फौजी जा रहे थे। इसके बाद तो यहां हंगामा हो गया, कुछ ही देर में पुलिस तक सूचना पहुंच गई। घेराबंदी कर एक आरोपी को पकड़ लिया गया, लेकिन उसके साथी फरार हो गए। पकड़े गए आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है। इन बदमाशों के नास पिस्टलनुमा लाइटर था, जिसे दिखाकर ड्राइवर को धमकाया था।



ग्वालियर में सुब्रतो रॉय के खिलाफ FIR



ग्वालियर में सहारा इंडिया ग्रुप की अलग-अलग स्कीम में मोटे मुनाफे का लालच देकर लाखों का निवेश कराकर पैसे हड़पने के मामले में सहारा इंडिया ग्रुप के चेयरमैन, सहारा क्रेडिट सोसाइटी के अध्यक्ष और अन्य लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। एडिशनल एसपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि हरिशंकरपुरम में रहने वाली महिला संगीता अग्रवाल और तीन अन्य लोगों ने पुलिस की जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायत की थी कि सहारा कंपनी में उसने अलग-अलग से संस्थाओं में 13.39 लाख रुपए जमा किए थे, लेकिन इसके बाद संस्था उनकी पैसे वापस नही लौटा रही, जबकि परिपक्वता की अवधि पूरी हो चुकी है।



खबरें अपडेट हो रही हैं...


Main Incidents in India Political News MP India Big Accidents News Updates News in brief भारत की मुख्य घटनाएं एमपी भारत में राजनीतिक खबरें बड़े एक्सीडेंट्स न्यूज अपडेट्स न्यूज ब्रीफ