NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. अमेरिकी फ़ूड एंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने भारत में बने आई ड्रॉप का इस्तेमाल करने को लेकर वॉर्निंग दी है। रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिका में 55 लोगों में इन्फेक्शन, अंधेपन और कई समस्याओं के लिए ड्रॉप जिम्मेदार है। इससे एक मौत का मामला भी सामने आया है। एफडीए ने गुरुवार को कहा कि आर्टिफिशियल टियर्स आई ड्रॉप से बैक्टीरियल संक्रमण का खतरा है और इस कंपनी ने मैन्युफैक्चरिंग के मानकों का उल्लंघन किया है। आई ड्रॉप को भारत की ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने बनाया है। अमेरिका में आई ड्रॉप के बचे हुए स्टॉक को लेकर वॉलंटरी रिकॉल (वापस मांगना) किया गया है।
रॉयटर्स को भारत सरकार के एक सूत्र ने बताया कि केंद्र और राज्य दवा नियामकों ने ग्लोबल फ़ार्मा हेल्थकेयर के चेन्नई प्लांट में एक टीम भेजी है। बीते साल ऐसे ही एक भारतीय कफ सिरप से गांबिया में 70 बच्चों के मरने की घटना सामने आई थी।
नोट उड़ाने के मामले में कांग्रेस नेता पर केस
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गईं हैं। नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इस बीच, 3 अप्रैल को कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार बुरे फंस गए। पिछले दिनों उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे यात्रा के दौरान 500-500 रुपए के नोट उड़ाते दिखे थे। अब इस मामले में मांड्या की स्थानीय अदालत के आदेश पर FIR दर्ज की है। दरअसल, पिछले दिनों कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीके शिवकुमार कर्नाटक के मांड्या में कांग्रेस की तरफ से आयोजित प्रजा ध्वनि यात्रा के दौरान लोगों पर 500-500 रुपए के नोट उड़ाते दिखे थे। बाद में उन्होंने इस पर सफाई भी दी थी। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बस के ऊपर से कलाकारों पर पैसे बरसाए थे।
यूपी के मंत्री और पूर्व मंत्री पत्नी के बीच डिवोर्स
उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह का 22 साल का रिश्ता खत्म हो गया। लखनऊ के अपर प्रधान न्यायाधीश देवेंद्र नाथ सिंह ने दोनों की तलाक अर्जी पर मुहर लगा दी। पिछले साल ही फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए केस हुआ था। इसके बाद फैमिली कोर्ट ने तलाक की मंजूरी दे दी। दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह की शादी 18 मई 2001 को हुई थी। दयाशंकर और स्वाति के बीच के तल्ख रिश्ते किसी से छिपे नहीं थे। आम लोगों तक सभी को मालूम है कि दोनों सिर्फ नाम के पति-पत्नी हैं और पिछले करीब 10 सालों से दोनों अलग-अलग रह रहे थे। अब दोनों कानूनी रूप से अलग हो गए हैं।
स्वाति सिंह ने 2012 में तलाक की अर्जी दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। स्वाति ने 2022 में दोबारा अर्जी देकर केस शुरू करने की अपील की थी, लेकिन अर्जी को वापस लेते हुए नई याचिका दायर की गई थी। अदालत में दयाशंकर के मौजूद ना होने पर कोर्ट ने स्वाति के सबूत से सहमत होकर तलाक का फैसला लिया।
इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी समस्या आने के बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली (6E897) फ्लाइट में 137 पैसेंजर सवार थे, जिसमें तकनीकी खराबी के कारण 4 अप्रैल सुबह 6.15 बजे तेलंगाना के शमशाबाद हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई। सभी यात्री सेफ हैं। फ्लाइट जैसे ही बेंगलुरु से रवाना हुई, कुछ ही देर बाद पायलट को उसमें टेक्नीकल प्रॉब्लम का पता चला। इसके बाद पायलट ने विमान की तेलंगाना के शमशाबाद हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग की।
खबरें अपडेट हो रही हैं...