न्यूज अपडेट्स- झांसी में दो इलेक्ट्रॉनिक शो रूम में आग, महिला समेत 4 की मौत; सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्यिक दूतावास में हमला

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
न्यूज अपडेट्स- झांसी में दो इलेक्ट्रॉनिक शो रूम में आग, महिला समेत 4 की मौत; सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्यिक दूतावास में हमला

NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. झांसी में सीपरी बाजार इलाके में तीन मंजिला दो इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस, बंद कोचिंग सेंटर और स्पोर्ट्स की दुकान को भी चपेट में ले लिया। 3 जुलाई को हुए इस अग्निकांड में इंश्योरेंस कंपनी की एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 से ज्यादा लोग झुलस गए। 18 लोग लापता बताए जा रहे हैं। आग में घिरे पांच लोगों ने दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर जान बचाई। गिरने से दो लोग घायल हो गए। आग से शोरूम के बाहर और बेसमेंट में खड़े 100 से ज्यादा दोपहिया वाहन भी जल गए। आग से 35 से 40 करोड़ के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।



publive-image



इंडियन कॉन्स्यूलेट पर हमला



अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारत के वाणिज्यिक दूतावास पर कथित खालिस्तान समर्थकों के हमला की खबर है। अमेरिका ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। एक स्थानीय चैनल दिया टीवी के वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग दूतावास को आग लगा रहे हैं। दिया टीवी ने लिखा कि ये वीडियो खालिस्तान समर्थकों ने रिलीज किया है। घटना रात डेढ़ से ढाई बजे की है। हालांकि, फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट की ने आग को जल्दी बुझा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है और किसी स्टाफ को चोट नहीं आई। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ''भारत के वाणिज्यिक दूतावास पर हुए हमले की अमेरिका कड़ी निंदा करता है। विदेशी डिप्लोमैट्स के ऑफिस में तोड़फोड़ और हिंसा अमेरिका में अपराध है।'' इससे पहले मार्च में भी इसी वाणिज्यिक दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों के एक संगठन ने हमला किया था।




— Diya TV - 24/7 * Free * Local (@DiyaTV) July 3, 2023



खबरें अपडेट हो रही हैं...


न्यूज ब्रीफ न्यूज अपडेट्स बड़े एक्सीडेंट्स एमपी भारत में राजनीतिक खबरें भारत की मुख्य घटनाएं News in brief News Updates Big Accidents Political News MP India Main Incidents in India