NEW DELHI/BHOPAL. गुड़गांव-फरीदाबाद रोड पर सड़क हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई। सभी पलवल के कैंप इलाके के रहने वाले थे। सभी रात करीब डेढ़ बजे गुड़गांव से जन्मदिन की पार्टी कर लौट रहे थे, तभी युवकों की कार को क्रशर से भरे एक डंपर ने टक्कर मार दी। आरोपी चालक टक्कर मारने के बाद भी डंपर रोकने की बजाय भगाता रहा। सभी युवक कार समेत डंपर के अगले दो पहियों के बीच में फंस गए। करीब 100 मीटर तक घसीटे जाने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए और सभी युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और सभी युवकों के शव कार में फंसे हुए थे। गैस कटर और अन्य उपकरणों से कार को काटकर सभी को बाहर निकाला। आरोपी डंपर ड्राइवर ने कार को कई मीटर तक घसीटा। जानकारी मिलते ही पुलिस ने आसपास नाकाबंदी कर दी थी। खुद को फंसता देख आरोपी ड्राइवर घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर डंपर छोड़कर फरार हो गया।
9वीं की बच्ची ने खुदकुशी की
उत्तर प्रदेश के बरेली में 9वीं क्लास में पढ़ने वाली एक बच्ची के सुसाइड का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, छात्रा प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी। परिजन स्कूल में फीस जमा नहीं कर पाए थे, जिसके चलते मैनेजमेंट में बच्ची को एग्जाम में नहीं बैठने दिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
हरियाणा में हादसे में 7 लोगों की मौत
हरियाणा के अंबाला में ट्रेलर-बस की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। मामला यमुनानगर-पंचकूला हाइवे का है।
ग्वालियर में बीएड एग्जाम में सॉल्वर गैंग का साया
ग्वालियर में बीएड परीक्षा में एक बार फिर फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस बार मुरार के वीआरजी कॉलेज में बिहार के छात्र की जगह परीक्षा दे रहे सॉल्वर को पकड़ा गया। इससे पहले साइंस कॉलेज में महिला सॉल्वर पकड़ी गई थी। महिला और पुलिस सॉल्वर बिहार के रहने वाले हैं। अब बीएड परीक्षाओं में सॉल्वर गैंग के सक्रिय होने की अटकलें लगने लगी हैं। पकड़ी गई महिला के भाई से पूछताछ में सामने आया कि वो 25 लोगों को बिहार से लेकर आया है।
खबरें अपडेट हो रही हैं...