NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. इंदौर में देर रात दीपक जोशी बीजेपी कार्यालय में पहुंचे। करीब 1 घंटे तक उनकी बातचीत चलती रही। इसके बाद जब वे बाहर आए तो उनसे पूछा गया कि आपका कांग्रेस में जाने का क्या मूड है और अंदर क्या चर्चा हुई? तो उन्होंने कहा कि ये नगर अध्यक्ष जी आपको बताएंगे। इतना कहकर वे गाड़ी में बैठकर चले गए।
रूसी राष्ट्रपति के आधिकारी निवास क्रेमलिन पर ड्रोन हमले से रूस नाराज
रूसी राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास क्रेमलिन पर ड्रोन हमले के बाद रूस बेहद नाराज है। रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडाइमर जेलेंस्की को हत्या की धमकी दे डाली। मेदवेदेव रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी हैं। दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि आज के आतंकी हमले के बाद हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा है और अब जेलेंस्की को मारना ही पड़ेगा। मेदवेदेव यूक्रेन युद्ध के बाद से ही यूक्रेनी लीडरशिप के खिलाफ काफी कड़ी बयानबाजी कर रहे हैं। उधर, रूस ने 3 मई को आरोप लगाया था कि यूक्रेन ने पुतिन के आवास क्रेमलिन पर ड्रोन हमला किया। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यूक्रेन ने रूस के आरोपों से इनकार किया और कहा है कि रूसी सरकार ने ही इस हमले की साजिश रची।
क्रेमलिन पर हमले के बाद रूस ने बयान जारी कर कहा कि यूक्रेन सरकार ने रूसी राष्ट्रपति के आवास क्रेमलिन पर ड्रोन हमला किया। दो ड्रोन्स ने क्रेमलिन को निशाना बनाया। हालांकि, डिवाइस को निष्क्रिय कर दिया गया। रूस ने आरोप लगाया कि इस हमले के निशाने पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन थे।
जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी मार गिराए गए
जम्मू-कश्मीर के बारामूला के पट्टन इलाके के क्रीरी गांव में 3 मई की रात सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें 2 आतंकी मारे गए। सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें ऑपरेशन में एक एके 47, एक पिस्टल और अन्य गोला-बारूद बरामद हुए हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की चारों तरफ से घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, इलाके में आतंकियों के मौजूद होने का इनपुट मिला था, जिसके बाद गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया। अप्रैल में जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने सेना के काफिले को निशाना बनाया था, जिसमें में 5 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली थी।
खबरें अपडेट हो रही हैं...