न्यूज अपडेट- तेलंगाना के बीजेपी प्रमुख और सांसद बांदी संजय कुमार हिरासत में, मैक्सिको से गैंग्सटर दीपक बॉक्सर दिल्ली लाया गया

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
न्यूज अपडेट- तेलंगाना के बीजेपी प्रमुख और सांसद बांदी संजय कुमार हिरासत में,  मैक्सिको से गैंग्सटर दीपक बॉक्सर दिल्ली लाया गया

NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. तेलंगाना के बीजेपी प्रमुख और सांसद बांदी संजय कुमार 4 अप्रैल की रात को हिरासत में लिया गया है। संजय कुमार को करीमनगर स्थित घर से ही हिरासत में लिया गया। तेलंगाना राज्य के बीजेपी महासचिव प्रेमेंदर रेड्डी ने सवाल उठाए कि संजय कुमार को जिस वक्त हिरासत में लिया गया, उसकी क्या जरूरत थी। उन्हें किस केस में और क्यों हिरासत में लिया गया। उन्हें किसी ने सूचना तक नहीं दी। उन्हें हिरासत में इसलिए लिया गया, क्योंकि वे राज्य सरकार से प्रश्न पूछ रहे हैं। केसीआर सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य में होने वाले दौरे को डिस्टर्ब करना चाहती है। बांदी संजय की हिरासत को लेकर हम राज्यव्यापी प्रदर्शन करेंगे। 




— ANI (@ANI) April 4, 2023



मैक्सिको से गैंग्स्टर भारत लाया गया



अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई और इंटरपोल की मदद से मैक्सिको से गिरफ्तार किए गए भारत के कुख्यात गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को 5 अप्रैल को सुबह फ्लाइट के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लाया गया। इस दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के स्पेशल कमिश्नर एचजीएस धालीवाल भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। स्पेशल कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने कहा कि गृह मंत्री के निर्देश पर भगोड़ों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यह एक बड़ी कामयाबी है कि समन्वित कार्रवाई के जरिए पहली बार है, जब किसी अपराधी को मैक्सिको जैसी जगह से भारत वापस लाया गया है। दीपक बॉक्सर दिल्ली के सिविल लाइंस में एक बिल्डर की हत्या समेत कई जघन्य मामलों में फरार चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कई महीनों से गैंग्स्टर दीपक बॉक्सर पीछा कर रही थी। फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में इससे बड़ा गैंगस्टर कोई नहीं है। इस पर पुलिस की कई टीमों ने काम किया है। 




— ANI (@ANI) April 5, 2023



ट्रेन में आग लगाने वाला अरेस्ट



केरल में अलप्पुझा से कन्नूर जा रही ट्रेन में आग लगाने वाले आरोपी शाहरुख सैफी को महाराष्ट्र ATS ने रत्नागिरी से गिरफ्तार किया है। कोझिकोड में 2 अप्रैल को हुई घटना में एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। आगजनी से 9 लोग जख्मी हैं। इसके बाद नोएडा में मजदूरी करने वाले शाहरुख का स्कैच जारी किया गया था। 

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि एक चलती ट्रेन में कथित आगजनी की घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। मामले को आतंकी घटना से जोड़ा जा रहा था, जिससे पुलिस और सरकार ने फिलहाल इनकार किया है। NIA भी मामले की जांच में जुट गई है।



खबरें अपडेट हो रही हैं...


Main Incidents in India Political News MP India Big Accidents News Updates News in brief भारत की मुख्य घटनाएं एमपी भारत में राजनीतिक खबरें बड़े एक्सीडेंट्स न्यूज अपडेट्स न्यूज ब्रीफ